21 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता सेवा अभियान, बस स्टैंड से शुरू अभियान

0
1

21 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता सेवा अभियान में निगमाध्यक्ष – निगमायुक्त – स्वास्थ समिति सभापति, पार्षदों और निगम अधिकारियों ने बस स्टैंड पर सफाई कर अभियान की शुरूआत की

सागर। निगम ने बताया कि  शासन के निर्देशानुसार 21 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक शुरू किये गये व्यापक स्वच्छता सेवा अभियान की शुरूआत मुख्य बस स्टैंड से की गई, जहाँ नगर निगम अध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार, निगमायुक्त चन्द्रशेखर शुक्ला, न.नि. स्वास्थ्य समिति सभापति शैलेष केशरवानी, उपब सदस्य रूपेश यादव, सहायक आयुक्त राजेश सिहं राजपुत ने सफाई मित्रो के साथ हाथों में झाडू थामकर सफाई की और संदेश दिया कि सफाई एक ऐसा कार्य है, जिसमेे किसी ना किसी रूप से हर व्यक्ति की सहभागिता आवश्यक है, इसलिये नागरिकगण अपनी जागरूकता का परिचय देते नगर निगम को सफाई कार्य में सहयोग करें। इस अवसर पर निगमायुक्त चन्द्रशेखर शुक्ला ने सफाई विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिये कि शहर के ऐसे सार्वजनिक स्थान जहॉ मलमे, कचरे-गोबर के ढेर लगे पाये जाये, तो वहॉ विशेष सफाई अभियान चलाकर उस सथान को सुन्दर बनाने का कार्य करें

निगम अध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार ने कहा है कि स्वच्छता सेवा अभियान के तहत 21 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधियॉ आयोजित की जाना है,जो शहर की सफाई व्यवस्था को सुद्रढ करने में सहायक होंगी इसलिये नागरिकों के साथ जनप्रतिनिधि भी इस कार्य में सहयोग करें ताकि इस अभियान के माध्यम से लोगो में सफाई के प्रति जागरूकता आये, और वह सफाई कार्य में सहयोग करे ।

स्वाथ्य विभाग के सभापति शैलेश केशरवानी ने कहा की स्वच्छ सेवा अभियान के तहत सफाई के प्रति जागरूकता के साथ ही सिगल यूज पॉलीथिन का उपयोग ना करने के लिये भी जागरूकता अभियान चलाना है, कयोंकि सिंगल यूज पॉलीथिन का उपयोग हमारे स्वाथ्य को हानिकारक है साथ ही साथ पॉलीथिन नालियों में जाकर पूरे ड्रेनिज सिस्टम को चोक करती है, जिससे जलभराव की स्थिति बनती है, इसलिये हर नगरवासी को सफाई के साथ साथ सिंगल यूज पॉलीथिन का उपयोग ना करने के प्रति भी जागरूक करना है।

इस मौके पर स्वच्छता निरीक्षक आनंद मंगल गुरू, शैलेश जैन, वसिम खान, जोन प्रभारी अनिरूद्ध चाचोडिया, शशांक रावत, बस स्टैंड प्रभारी हरेन्द्र खठीक के साथ नागरिकगण, जनप्रतिनिधि, एवं निगम कर्मचारी और सफाई मित्र उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here