आमिर खान की बेटी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग सगाई कर ली है. इरा ने खुद वीडियो शेयर करके अपनी सगाई की अनाउंसमेंट की है. वीडियो में नुपुर उन्हें घुटनों पर बैठकर प्रपोज करते नजर आ रहे हैं. इरा और नुपुर का ये वीडियो वायरल हो रहा है।
बता दें कि इरा साल 2020 से नुपुर को डेट कर रही हैं. नुपुर एक फिटनेस ट्रेनर हैं. दोनों की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद करते हैं।
https://www.instagram.com/reel/Ci0Vppej6Z4/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
वीडियो में देखा जा सकता है कि नुपुर ने इरा को एक शो में प्रपोज किया है. वीडियो में वह गर्लफ्रेंड इरा की तरफ चलकर आ रहे हैं. नूपुर इरा को रिंग पहनाते हैं. नुपुर घुटनों पर बैठकर इरा को प्रपोज करते हैं. जिसके बाद दोनों ‘यस’ कहते हैं. इरा ने ये खास पल शेयर करते हुए लिखा- ‘पोपाए- उसने हां कहा. इरा- हीही मैंने हां कहा।