जिले के सोलह लाख से अधिक मतदाताओं के आधार नंबर इपिक से लिंक होंगे
सागर 10 सितंबर 2022 निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने समस्त एसडीएम सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले के सभी 16 लाख से अधिक मतदाताओं के फोटो परिचय पत्र आधार कार्ड से लिंक कराए जाने हैं यह कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरा किया जाना है। उन्होंने समस्त शासकीय विभागों के जिलाधिकारियों को अधिनस्थों सहित परिवारजनों के मतदाता कार्ड में आधार कार्ड नंबर लिंक कराने के निर्देश दिए हैं यदि इस कार्य में किसी के द्वारा कोताही बरती जाती है तो उनका वेतन आहरण नहीं करने के निर्देश जिला कोषालय को दिए हैं।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री शशि मिश्रा ने बताया कि जिले में 2098 बीएलओ नियुक्त हैं। उन्होंने मतदाता परिचय पत्र में आधार से लिंक करने के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने बताया कि 1 अगस्त शुरू हुआ यह अभियान 31 मार्च 2023 तक चलेगा अभियान ,बीएलओ घर घर जाकर मतदाताओं के जोड़ेंगे आधार नम्बर,ऑनलाइन भी जुड़वा सकेंगे आधार नम्बर ,साल में चार तिथियों में 18 साल पूर्ण करने वाले युवा होंगे पात्र । इन तिथियों में 1 जनवरी ,1 अप्रैल, 1 अगस्त और 1 अक्टूबर को 18 साल के हुए युवा होंगे पात्र ।मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एडवांस में कर सकेंगे आवेदन।
17 प्लस होने के बाद ही आवदेन कर सकेंगे जिनका नाम 18 के होने के बाद जुड़ेगा। ,आधार नम्बर जुड़वाना है स्वैच्छिक है। ,आधार नंबर नहीं जुड़वाने पर नहीं हटेगा मतदाता सूची से नाम। 9 नवंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची का होगा प्रकाशन तथा 5 जनवरी 2023 में फाइनल मतदाता सूची होगी प्रकाशित।

