नवरात्रि पर्व पर देवी मां के 9 स्वरूपों के व्याख्यान की नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा
सागर। लीगल राइट्स काउंसिल इंडिया द्वारा नवरात्रि पर्व के अवसर पर देवी मां के नौ स्वरूपों की गरिमा का नाट्य व्याख्यान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, इस हेतु लीगल राइट्स काउंसिल इंडिया की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती अनुश्री शैलेंद्र जैन द्वारा निवास पर बैठक कर कार्यक्रम के बिंदुओं पर चर्चा की गई श्रीमती जैन ने बताया कि प्रतियोगिता 2 अक्टूबर दिन रविवार को विधायक निवास पर आयोजित की जाएगी यह प्रतियोगिता पूर्णता निशुल्क होगी एवं विजेता ग्रुप को ₹11000 एवं अन्य प्रतिभागियों को विभिन्न पुरस्कार दिए जाएंगे कार्यक्रम की चयन प्रक्रिया 30 सितंबर को विधायक निवास से ऑडिशन के माध्यम से किया जायेगा, कार्यक्रम में केवल ग्रुप (समूह) के रूप में एक प्रस्तुति प्रतिभागियों को तैयार करनी होगी जिसमें नवरात्रि के नौ दिवस में पूजी जाने वाली देवी मां के स्वरूपों का वर्णन संगीतमय नाटक के रूप में किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए प्रतिभागी इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:- 9977780007, 7987665243, 7089091974,
ख़ास ख़बरें
- 22 / 12 : लोकायुक्त की कार्रवाई: रिश्वत लेते पकड़े गए विद्युत वितरण कंपनी के DGM और सहयोगी, सोलर शाखा में भ्रष्टाचार का खुलासा
- 22 / 12 : मुख्यमंत्री मोहन यादव सागर में चकराघाट पर गंगा आरती में शामिल होकर करेंगे दीपदान
- 22 / 12 : सागर में व्यापारी के साथ लूट, आँखों में मिर्ची मारकर 45 लाख रुपये ले उड़े बदमाश
- 21 / 12 : डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग में पहला पूर्व छात्र मिलन समारोह आयोजित
- 21 / 12 : CM डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील का जीर्णोद्धार एवं लोकार्पण कार्यक्रम में होंगे शामिल
नवरात्रि पर्व पर देवी माँ के 9 स्वरूपों के व्याख्यान की नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं – अनुश्री शैलेन्द्र जैन
KhabarKaAsar.com
Some Other News