नवरात्रि पर्व पर देवी मां के 9 स्वरूपों के व्याख्यान की नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा
सागर। लीगल राइट्स काउंसिल इंडिया द्वारा नवरात्रि पर्व के अवसर पर देवी मां के नौ स्वरूपों की गरिमा का नाट्य व्याख्यान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, इस हेतु लीगल राइट्स काउंसिल इंडिया की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती अनुश्री शैलेंद्र जैन द्वारा निवास पर बैठक कर कार्यक्रम के बिंदुओं पर चर्चा की गई श्रीमती जैन ने बताया कि प्रतियोगिता 2 अक्टूबर दिन रविवार को विधायक निवास पर आयोजित की जाएगी यह प्रतियोगिता पूर्णता निशुल्क होगी एवं विजेता ग्रुप को ₹11000 एवं अन्य प्रतिभागियों को विभिन्न पुरस्कार दिए जाएंगे कार्यक्रम की चयन प्रक्रिया 30 सितंबर को विधायक निवास से ऑडिशन के माध्यम से किया जायेगा, कार्यक्रम में केवल ग्रुप (समूह) के रूप में एक प्रस्तुति प्रतिभागियों को तैयार करनी होगी जिसमें नवरात्रि के नौ दिवस में पूजी जाने वाली देवी मां के स्वरूपों का वर्णन संगीतमय नाटक के रूप में किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए प्रतिभागी इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:- 9977780007, 7987665243, 7089091974,
ख़ास ख़बरें
- 07 / 09 : सागर के 5 शिक्षक शिक्षा रत्न सम्मान से हुए सम्मानित
- 07 / 09 : अपना गांव-समृद्धि का सपना आदि कर्मयोगी अभियान के तहत डिस्ट्रिक्ट प्रोसेस लैब कार्यक्रम हुआ शुभारंभ
- 07 / 09 : सागर में विवादित नारेबाजी मामले में कांग्रेस ने जारी किए नोटिस, आरोपी नेता भेजा गया जेल
- 07 / 09 : सागर में चौंकाने वाली घटना: लाश समझकर उठा रहे थे पुलिसवाले, अचानक खड़ा हो बोला – “मैं तो जिंदा हूं”
- 07 / 09 : सागर में ‘सर तन से जुदा’ का नारा लगाने वाले सीरिया चले जाएं -AAP
नवरात्रि पर्व पर देवी माँ के 9 स्वरूपों के व्याख्यान की नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं – अनुश्री शैलेन्द्र जैन

KhabarKaAsar.com
Some Other News