ए-आरटीओ और यातायात प्रभारी पहुंचे पारस विद्या विहार स्कूल,की बसों की जांच, कार्यवाई

0
1

ए-आरटीओ सागर एवं यातायात प्रभारी पहुंचे पारस विद्या विहार स्कूल
स्कूल वाहन किए चेक कमी पाए जाने वाले वाहनों पर की कार्यवाही
सागार। पुलिस ने बताया कि-  पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरुण नायक द्वारा सभी थाना प्रभारी एवं यातायात प्रभारी को स्कूल वाहनों को सतत चेक कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में आज ए आरटीओ सागर श्री गौतम एवं यातायात प्रभारी निरीक्षक उपमा सिंह आज संयुक्त रूप से पारस विद्या विहार स्कूल पहुंचे एवं स्कूल वाहनों को चेक किया जिसमें सभी वाहनों में जीपीएस सीसीटीवी आदि उपकरण लगे मिले कुल एक वाहन पर आरटीओ सागर द्वारा फायर स्टिंग्यूसर मैं एक्सपायरी डेट की गैस होने पर कार्यवाही की गई एवं अन्य वाहनों पर प्रभारी यातायात द्वारा कार्यवाही की गई है स्कूल प्रबंधन वाहनों में नियमानुसार सभी आवश्यक पूर्तियों के प्रति सजग दिखे स्कूल प्रबंधन द्वारा वाहनों की चेकिंग हेतु स्कूल में 1 अधिकारी नियुक्त किया गया है स्कूल द्वारा ब्रेथ एनालाइजर एवं सभी चलते हुए वाहनों की स्पीड चेक करने हेतु उपकरण भी रखे हुए हैं जो अधिकारियों के सामने प्रस्तुत भी किए स्कूल में सभी वाहनों के चालक परिचालक को प्रबंधन के साथ उक्त अधिकारियों द्वारा मीटिंग लेकर समझाइश दी गई जो कमियां मिली उनकी तुरन्त पूर्ति करने हेतु निर्देश दिए गए अन्य यातायात अधिकारी तथा थानों के स्टाफ द्वारा स्कूल वाहनों की चेकिंग की कार्यवाही लगातार जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here