एक पुलिस अधिकारी ने दिया संवेदनशीलता का परिचय, सोशल मीडिया पर सूचना देख जरूरतमंद महिला को दिया अपना रक्त
सागर। एक महिला को प्रसूति पूर्व रक्त की अत्यंत आवश्यकता थी बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर ने कहा पेशेंट काफी कमजोर है जब तक रक्त की व्यवस्था न हो भर्ती नही कर सकते इसी बीच सोशल मीडिया पर सूचना चली की उक्त महिला को रक्त की आवश्यकता हैं यह देख एक पुलिस के सबइंस्पेक्टर रामदीन सिंह ने तुरन्त ही वायरल पोस्ट पर दिए गए मोबाईल नम्बर पर संपर्क किया और मैडिकल कॉलेज पहुच गए सबइंस्पेक्टर सिंह ने जरूरतमंद महिला को अपना रक्त दिया, अब महिला को भर्ती कर लिया गया हैं

