सागर काला हिरण भागते हुए घुसा घर में मौका स्थल पर वन विभाग का दस्ता पहुंचा कर रहा है
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=7vpawHLFaGA[/embedyt]
रेस्क्यू ऑपरेशन देवरी वन क्षेत्राधिकारी अपनी टीम के साथ देवरी नगर से लगी हुई ग्राम पंचायत झीर मे धनीराम साहू के मकान के अंदर घुसे हुए काले हिरण को बड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग के अमले ने काले हिरण का रेक्सक्यूं कर करीब 1 घंटे बाद जाली में पकड़ा और वन विभाग द्वारा काले हिरण को देवरी वन परीक्षेत कार्यालय ले जाया गया जहां पर
पशु चिकित्सा द्वारा चेकअप करा कर सिंहपुर के घने जंगलों में वन परीक्षेत्र द्वारा छोड़ दिया गया है।
देवरी से भूपेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट