VVIP भोपाल प्रवास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
VVIP भोपाल प्रवास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस आयुक्त भोपाल मकरंद देउस्कर द्वारा नगरीय पुलिस भोपाल के राजपत्रित अधिकारियों एव्ं सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में प्रदेश के विभिन्न जिलों एवं इकाईयों से आये पुलिस अधिकारियों की आज दोपहर कमिश्नर कार्यालय में समीक्षा बैठक ली गई, जिसमें कलेक्टर भोपाल श्री अविनाश लवानिया, एडिशनल सीपी श्री सचिन अतुलकर एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उक्त बैठक में VVIP कार्यक्रम की विस्तृत रुपरेखा बताई गई एवं रूट व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा कार्यक्रम की तैयारियां की समीक्षा कर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

