आजादी के अमृत महोत्सव पर तिरंगा दौड़ का आयोजन

आजादी के अमृत महोत्सव पर तिरंगा दौड़ का आयोज
सागर 14 अगस्त 2022 आजादी की 75वी वर्षगाठ के अवसर पर तिरंगा दौड़ का आयोजन खेल और युवा कल्याण  विभाग एवं  जिला  सैनिक  कल्याण  बोर्ड  सागर  के  संयुक्त  तत्वाधान में दिनॉक 14 अगस्त 2022 को खेल परिसर से किया गया।

।कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी के द्वारा मुख्य अतिथि श्री यू.पी.एस. भदौरिया रिटायर्ड कैप्टेन भारतीय नौसेना का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात् खेल परिसर में मुख्य अतिथि द्वारा सभी उपस्थित खिलाडियो, पूर्व सैनिको एवं अग्निवीर की तैयारी कर रहे छात्रों की उपस्थिति में ध्वजा रोहण कर राष्ट्रगान गाया गया  और भारत माता की जय एवं वन्दे मातरम् का जयघोष किया गया । श्री भदौरिया के नेतृत्व में तिरंगा दौड़ को जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाई गई। स्वतंत्रता तिरंगा दौड़ खेल परिसर से जीवन रेन बसेरा होते हुए बस स्टेण्ड से बंगाली काली तिगड्डा, गोपालगंज, झण्डा चौक से होते हुए पी.टी.सी. मैदान रोड से होते हुए पहलवान बब्बा से वापस खेल परिसर में समाप्त हुई । इस दौड़ में बड़ी संख्या में खेल परिसर के खिलाडी, पूर्व सैनिक, अग्निवीर तैयारी कर रहे छात्र सम्मलित हुए। इस दौड़ को सफल बनाने में पूर्व सैनिक ओनरेरी कैप्टेन श्री गिरीशचंन्द्र डंगवाल, ओनरेरी कैप्टेन श्री प्रदीप राय,सुबेदार श्री राजेन्द्रसिंह , सुबेदार श्री प्रतापसिंह , हवलदार श्री रामप्रकाश तोमर  खेल परिसर के प्रषिक्षक श्रीमति सीमा चक्रवर्ती, श्रीमति संगीतासिह, श्री मंगलसिंह यादव, श्री श्यामलाल पाल, उमेष चन्द्र मौर्य, श्री भीकम पटेल, कु.राखी गौड़  एवं कार्यालयीन कर्मचारी श्री महेन्द्रसिंह राजपूत, श्री चंदन मोरे, श्रीमति अंजलीसिंह ठाकुर, श्री रंजीत बैन, श्री विवेक सेन, श्री रामबाबू विष्वकर्मा, श्री मिथलेश यादव श्री हेमन्त प्रजापति, श्री बद्रीप्रसाद सेन उपस्थित रहे।

Scroll to Top