सागर पुलिस द्वारा सागर के देहात थाना क्षेत्रो में निकाली गई तिरंगा यात्रा
सागर। पुलिस ने बताया कि- जैसा की सर्वविदित है कि भारत में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है इसी क्रम में शासन द्वारा निर्देशित किया गया था कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जावे इसी तारतम्य में आज दिनांक 06 अगस्त को पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरुण नायक द्वारा सागर जिले के सभी देहात थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि आजादी के अमृत महोत्सव मनाने एंव जागरूकता लाने हेतु आज शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक तिरंगा यात्रा अपने अपने क्षेत्र में निकाली जावे पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले के समस्त देहात थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारियों पुलिस स्टाफ नगर रक्षा समिति आम नागरिकों द्वारा मिलकर तिरंगा यात्रा निकाली गई जो शाम 4:00 बजे शुरू होकर 6:00 बजे समाप्त हुई आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम सागर पुलिस द्वारा लगातार आगे भी इसी प्रकार जारी रहेंगे।