सागर। डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन द्वारा तिलक गंज स्थित राइफल शूटिंग अकादमी में आज विधायक शैलेन्द्र जैन के मुख्य आतिथ्य एवं शैलेश केशरवानी वरिष्ठ भाजपा नेता, डॉ संतोष सहगौरा कुलसचिव डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय एवं वीरेंद्र मालथौन के विशिष्ट अतिथ्य में राइफल शूटिंग खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। एसोसिएशन के 14 खिलाड़ियों ने इंदौर में आयोजित 25वी राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसमें से 6 खिलाड़ियों ने प्री नेशनल राइफल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाइ किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में स्वर्णिमा तोमर, आयुष सोनी, अमन सौदागर, प्रियांश मिश्रा, आदित्य बिड़ला, कुशाग्र बुंदेला, महिमा पटेल, स्पर्श सोनी, विराट जाट, राजवीर सिंह राजपूत, संभव गुप्ता,श्रेष्ठ पचौरी,अर्पित प्रजापति, आमिल खान थे।एयर पिस्टल में अर्पित प्रजापति ने क्वालीफाइ किया एवं एयर राइफल में कुशाग्र बुंदेला, स्वर्णिमा तोमर, श्रेष्ठ पचौरी, आयुष सोनी एवं प्रियांश मिश्रा ने क्वालीफाइ किया। नगर विधायक शैलेन्द्र जैन ने सभी खिलाड़ियों को उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया एवं सभी को स्मृति चिन्ह प्रदान किये। शैलेन्द्र जैन ने कहा कि मे सागर डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन को बधाई एवं धन्यबाद देता हूँ जिन्होंने सागर में पहली राइफल शूटिंग रेंज खोली और सागर के खिलाड़ियों को अवसर प्रदान किया कि वे प्रतियोगिताओ में अपने जौहर दिकग सकें और सागर को गौरान्वित करें। इस अवसर पर खिलाड़ियों के अभिभावक एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी डॉ मोहम्मद ऐजाज़ खान सचिव, नीरज यादव कोषाध्यक्ष, जावेद खान, सचिन साहू, प्रशांत जैन, नितिन साहू, अभिषेक नामदेव, अभिनव सेन, मनोहर साहू, कैलाश साहू, अमित नामदेव, दीपेश जैन, विजय पाठक, विक्की साहू आदि उपस्थित रहे।
ख़ास ख़बरें
- 12 / 03 : सागर में अनियमितताओं के कारण पटवारी निलंबित
- 12 / 03 : विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट 2025 में सहभागिता के लिए युवाओं का किया आव्हान – श्याम तिवारी
- 12 / 03 : स्वच्छ मध्यप्रदेश रील प्रतियोगिता,स्वच्छता पर रील बनाएं, लाखों के पुरस्कार पाएं
- 12 / 03 : हत्या के प्रयास में आरोपी को हत्या के प्रयास मे 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड
- 12 / 03 : बातों के बताशे वाला बजट, जनहित सफाचट : कमलनाथ
25 वी राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में सागर के इन खिलाड़ियों ने भाग लिया

KhabarKaAsar.com
Some Other News