जिला आबकारी अधिकारी द्वारा 4 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध पर जिले में बहुतायत में बिक रही है जगह जगह अवैध शराब आबकारी की खानापूर्ति कार्यवाई
सागर। अब कलेक्टर दीपक आर्य की फटकार के बाद आबकारी महकमें की नींद खुल रही है आज कलेक्टर के निर्देशन गठित दल द्वारा वृत्त उत्तर, दक्षिण एवं आंतरिक में विविध स्थलों दबिश देकर कर 4 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। जिसमें 48 पाव विदेशी मदिरा पावर व्हिस्की, 25 पाव देशी मदिरा मसाला ,10 पाव देशी मदिरा प्लेन जब्त कर विधिवत कार्यवाही पूर्ण की गई। उक्त जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य 7350 रु है। इस चोटी कार्यवाई आबकारी के प्रेस नोट में बढ़चढ़ कर महिमामंडन किया गया जहाँ रोज लाइसेंसी शराब दुकानों से अवैध शराब की खेपे दिनदहाड़े निकल रही तो वहीं अवैध अहातों से आबकारी की बसूली के आरोप सरेराह सुर्खियां बटोर रहे हैं बहरहाल इस औपचारिक कार्यवाई में लंबे समय से जमे अधिकारी उपनिरीक्षक रामाश्रय चतुर्वेदी, डी.के सिंह, कु.रोशनी उरेती, शैलेन्द्र सिंह, मुख्य आरक्षक के.पी. नामदेव, एस पी साकेत, मदन यादव तथा आरक्षक श्रीमती संगीता गुर्जर, प्रमोद दुबे और बार बार आबकारी में अपनी पोस्टिंग की जुगाड़ बैठाने वाला नगर सैनिक मनीष तिवारी शामिल रहे।
इस कार्यवाही के अतिरिक्त वृत्त-देवरी अंतर्गत कुल 03 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध किए जाकर मात्र कुल 31 पाव मसाला व 19 पाव पॉवर व्हिस्की विदेशी मदिरा जप्त कर कार्यवाही कर इतिश्री कर दिया गया। उक्त कार्यवाही में लंबे समय से कटघरे में है वृत्त प्रभारी आब. उपनिरीक्षक रामाश्रय चतुर्वेदी शामिल रहे। सूत्र बताते हैं आबकारी ठेकेदारों के इशारे पर आबकारी विभाग कार्यवाईया करते आया है पर ठेकेदार से मिलीभगत बनाये रखते हैं आबकारी अधिकारी और अमला जिसकी मोटी रकम ऊपरी मलाई के तौर पर मिलती है इनको।
खबर गजेन्द्र ठाकुर✍️-9302303212