नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग मंत्री भूपेंद्र सिंह से भेंट की महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने
सागर 31 अगस्त । मध्यप्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग मंत्री माननीय. भूपेंद्र सिंह जी से महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुशील तिवारी ने भोपाल पहुंचकर भेंटकर गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी और सागर नगर के विकास के संबंध में विभिन्न योजनाओं पर चर्चा कर नगर विकास के अति आवश्यक कार्यों को स्वीकृत करने हेतु पत्र सौंपे ।
नगरीय प्रशासन मंत्री माननीय भूपेंद्र सिंह ने महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी को आश्वस्त किया कि सागर नगर के विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पैसों की कमी नहीं होगी, नगर विकास एवं सौंदर्यीकरण की जो भी योजनाएं होंगी उन्हें शीघ्र स्वीकृति दिलाई जाएगी, इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का आभार व्यक्त किया ।