सागर। सुरखी विधानसभा में राहतगढ़ खुरई मार्ग पर ग्राम झिला के पास बीना नदी माला घाट पर बने पुल की सड़क पानी मे बह गई लोगो ने कहा सड़क लापता हो गयी, अब सड़क न होने और गड्ढे ही गड्ढे होने से लोगो की मुसीबतें बद्व8 गयी है
बता दें सागार सहित आस पास के जिलों में अति बर्षा के कारण पुल पुलियाँ सड़क कई जगह की बह चुकि है और अब लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं