
सागर। महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने नगर निगम के लोकनिर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों तथा कर्मचारियों से आज समीक्षा बैठक कर, सागर नगर में वर्तमान में चल रहे तथा सम्पूर्ण हो चुके विभिन्न कार्यों की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। इस दौरान आदरणीय सांसद राजबहादुर सिंह, निगमायुक्त चंद्रशेखर शुक्ला, महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी, पार्षद प्रतिनिधि नरेश यादव सहित संबंधित अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

