एक पुराने मामलें की डायरी न भेज पाने पर कोर्ट ने SHO सहित 2 पुलिस वालों को लाइन भिजवाया
मामला मप्र के सागर के केंट थाने का है जब हाईकोर्ट जबलपुर ने एक पुराने मामलें पर थाने से एक केस डायरी तलब करने संदेश भेजा ,थाने में इन मामलों के जवाबदार आरक्षक रीडर दीपक कुमार और मुंसी विश्वनाथ मिश्रा के पास कोर्ट का कागज आया और रीडर के पास मोबाइल मेसेज, इस दौरान निकाय चुनाव भी चल रहे और सारी पुलिस चुनाव में व्यस्त नजर आ रही थी,
रीडर और मुंसी ने कोर्ट का मैसेज SHO केंट गौरव तिवारी को नही बता पाया कोर्ट ने SHO को तलब कर लिया और इसी मामलें में फटकार लग दी
जानकारी के अनुसार हाइकोर्ट ने एक जमानत प्रकरण की सुनवाई के लिए कैंट थाने से केस डायरी तलब की थी। पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के चलते धाने से केस डायरी नहीं भेजी गई। इसके बाद हाइकोर्ट ने दो- तीन बार केस डायरी पेश करने के निर्देश दिए, लेकिन कैंट थाने से यह दस्तावेज कोर्ट नहीं पहुंचे जिससे सुनवाई अटकी रही और न्यायालय ने बार बार निर्देशित किया।
मामलें में कोर्ट ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भी लपेटना चाहा पर SHO तिवारी ने सारी जवाबदारी अपने सिर ले कर न्यायालय से गलती की माफ़ी मांग ली पर न्यायमूर्ति ने कड़े शब्दों में इस विषय पर टिप्पणी की और जाँच के लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी को निर्देश दिये जांच प्रतिवेदन के बाद SHO सहित दोनो पुलिस वालों को कल लाइन हाजिर कर दिया गया
बता दें केंट थाना इलाका कानून व्यवस्था के मामले में बेहद संवेदनशील रहता आया है सबइंस्पेक्टर गौरव तिवारी ने इस थाने में अक्टूबर 21 में जॉइन किया था और जो 25 अगस्त 2022 तक इलाके में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था बदस्तूर कायम रहती देखी गयी साथ ही अपराधों पर लगाम और खुलासे भी करीब करीब पूरे हैं, सबइंस्पेक्टर के 9 माह के कार्यकुश कार्यकाल को दरकिनार कर एक सामान्य गलती पर यह सजा लोगो मे चर्चा के विषय बनी हैं यह खबर जब केंट थाना क्षेत्र के लोगो को लगी है तब से अपने इलाके के पुलिस अधिकारी से मिलने कतार लगने लगी है
वैसे अब वरिष्ठ अधिकारी ऊहापोह में नजर आते हैं केंट थाना किसके हवालें किया जाए क्योंकि इस इलाके की नब्ज टटोलने वाला अनुभवी थाना अध्यक्ष ही इस इलाके को समझ सकता है जैसे सबइंस्पेक्टर गौरव तिवारी ने 9 माह में जो कार्य किये जिनमे अनेक बार कथित परिस्थितियों को कानून के सहारे तत्परता से निपटा दिया।
वैसे क्षेत्र के लोगो को उम्मीद है अधिकारी फिर यही आएंगे।