प्रकरणों के निराकरण में समंस वारंट तामीली की है अहम भूमिका,पुलिस कंट्रोक रूम में बैठक सम्पन्न

प्रकरणों के निराकरण में समंस वारंट तामीली की है अहम भूमिका

खबर गजेन्द्र ठाकुर✍️- 9302303212
सागर,मप्र।  पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देशन में जिला न्यायालय एवं तहसील न्यायालय में पदस्थ कोर्ट मोहर्रिर तथा जिले के समस्त थानों में पदस्थ समंस वारंट मुंशी की पुलिस कंट्रोल रूम सागर में दिनांक 21 अगस्त 2022 को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, एडीपीओ अमित कुमार जैन, फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ अनिल अहिरवार और शिवलाल चौधरी तथा समस्त कोर्ट मोहर्रिर एवं थानों के समंस वारंट मुंशी उपस्थित हुए।
माननीय न्यायालय में आपराधिक प्रकरणों के विचारण में समंस एवं वारंट की तामीली के संबंध में कोर्ट मोहर्रिर को अवगत कराया गया। उन्हें निर्देशित किया गया कि माननीय न्यायालय से जारी होने वाले समस्त समंस एवं वारंट की तामीली सुनिश्चित की जावे ताकि आपराधिक प्रकरणों का निराकरण शीघ्र हो सके। फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ ने दोषसिद्ध अपराधियों के फिंगर प्रिंट लेने के बारे में पूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया।

Scroll to Top