गरीबों का राशन डकारने वाले दो विक्रेताओं हुई एफआईआर दर्ज, एसडीएम के थे निर्देश
खबर भूपेंद्र सिंह देवरी
देवरी कला। गरीबों के राशन में डाका डालने वाले दो राशन विक्रेताओं पर खाद विभाग ने एफ आई आर दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शा सकीय उचित मूल्य की दुकान घाट पिपरिया एवं सिमरिया हर्रा खेडा दुकान का कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पालक खरी द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें घाट पिपरिया की राशन दुकान ककरी बेरखेड़ी के शासकीय भवन में संचालित पाई गई जिसकी जांच की गई तो उसमें कोई भी रिकॉर्ड प्राप्त नहीं हुआ स्वच्छता से जांच की गई तो माय जून और जुलाई का राशन वितरण भौतिक रूप से नहीं किया गया बल्कि पीओएस मशीन में फर्जी ढंग से अंगूठे लगा कर राशन अनियमितता की गई। जांच के दौरान प्राथमिक कृषि साख समिति चांदपुर के अंतर्गत संचालित घाट पिपरिया राशन दुकान कोड क्रमांक 10 09027
के विक्रेता अजय गोस्वामी के विरुद्ध 399325 रुपए की वसूली प्रस्तावित की गई वही उनके विरुद्ध धारा 406 409 आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3एवं7 के तहत थाना रहली में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
इसी तरह सिमरिया हर्रा खेडा की राशन दुकान में मई जून और जुलाई माह के राशन भौतिक रूप से वितरण नहीं किया गया वहीं पीओएस मशीन में फर्जी ढंग से हितग्राहियों के अंगूठे लगवा लिए गए। जिसमें जांच के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर राशन दुकान कोड क्रमांक 100 9055 के विक्रेता मुरारी दीक्षित पर 4924 26 की वसूली प्रस्तावित की गई एवं रहली थाना क्षेत्र में उनके खिलाफ धारा 406 409 आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 एवं 7 के तहत एफ आई आर दर्ज कराई गई।