सागर सैंट्रल यूनिवर्सिटी के BSC तीसरे वर्ष के छात्र बैठे हड़ताल पर
बताया जा रहा है BSC तृतीय वर्ष के सभी छात्रों को गणित विषय में फेल कर दिया गया जिससे आक्रोशित होकर सभी छात्र यूनिवर्सिटी के बीच सड़क पर धरना देते दिखाई दिए वहीं मौके पर सिविल लाइन पुलिस भी पहुच गयी हैं
बता दें कुछ माह से यूनिवर्सिटी में इस तरह के विरोध प्रदर्शन होना अब आम बात हो गयी हैं गौरतलब हैं कि कुछ दिन पहले विश्वविद्यालय की कुलपति के गुमसुधा होने के कथित पंपलेट भी चिपके मिले थे यूनिवर्सिटी की दिवालों पर।
खबर का असर.com न्यूज

