13 साल की मासूम के साथ किया अधेड़ ने बलात्कार
सागर: बंडा पुलिस थाना बंडा के अंतर्गत एक 13 वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने पुलिस थाना बंडा में दर्ज कराई गई है बता दें सागर शहर सहित ग्रामीण थाना इलाको में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है बेख़ौफ़ होकर अपराध घटित कर रहे हैं नही लग रही है अपराधों पर लगाम, 13 साल की मासूम लड़की के साथ बलात्कार करने वाला आरोपी अरुण मिश्रा उम्र 56 वर्ष निवासी खजरा भेड़ा थाना बंडा का है ,बण्डा टीआई ने बताया कि आरोपी को तत्काल पकड़ कर कार्यवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।
बण्डा से गजेंद्र लोधी की खबर