ग्रामीण बोले मंत्री की सुरखी विधानसभा में विकास का दम घुट रहा हैं ! देखे वायरल वीडियो में

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह एक ओर प्रदेश में विकास का दम भर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर खुद के कैबिनेट मंत्री के विधानसभा के नमूने सोशल मीडिया पर आए दिन वयरक हो रहे हैं कभी खाट पर खीचड़ से भरे रास्ते पर मरीज को ले जाने को मजबूत है ग्रामीण तो कहीं शव यात्रा दलदल से जाई जा रही है सड़के पुल पुलियाँ में गुणवत्ता भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आती है क्योंकि बनते ही क्रैक देखने मिल जाते हैं।

उसमे ताजा मामला परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की सुरखी विधानसभा का यह है जहाँ ऐसे वीडियो आये दिन वायरल होते हैं बता दें ऐसे ढेरो मामले सारी सुरखी विधानसभा में भरे पड़े हैं जहाँ शासकीय कार्यो में गुणवत्ता भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आती है
यहां भी हर घर टोटी के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने की सरकार की महत्वाकांक्षीजल जीवन मिशन और अन्य योजनाओं में पलीता लगता दिखाई देने लगा है यहां गांव-गांव पाइप लाइन बिछाई जा रही है लेकिन यह पाइप लाइन निर्धारित मापदंडों के अनुसार नहीं बिछाई जा रही है और ठेकेदार की लापरवाही ग्रामीण जन को भारी पड़ रही है, तस्वीरों में यहां पर आप दलदल भरी सड़क देख रहे हैं यह सड़क सुरखी विधानसभा के जैसीनगर अंतर्गत जेरा गांव की है 2 माह पहले ठेकेदार द्वारा बीच सड़क को खोदकर पाइप लाइन डाली गई लेकिन रेस्टोरेशन फिलिंग का काम नहीं किया और बारिश के बाद पूरी सड़क दलदल में तब्दील हो गई,इसी मार्ग से रोजाना लगभग 4 गांव के ग्रामीण और स्कूली बच्चे आते जाते हैं,ग्रामीणों ने बताया कि बीते दिन इसी मार्क पर दो ट्रैक्टर फस गए थे घंटों मशक्कत के बाद जिन्हें बाहर निकाला जा सका और आए दिन इस मार्ग पर वाहन फसते रहते हैं तस्वीरों में आप मोटरसाइकिल को भी दलदल में फंसा हुआ देख रहे हैं। कई बार गांव के सरपंच ने ठेकेदार से इस सम्बन्ध में अवगत कराया लेकिन ठेकेदार ने इस ओर ना ध्यान दिया ना कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया

आपको बता दें कि जल जीवन मिशन अंतर्गत सुरखी विधानसभा के गांव- गांव में पेयजल लाइन बिछाने का काम जारी है लेकिन ठेकेदार निर्धारित मापदंडों के अनुसार कार्य नहीं कर रहे और संबंधित विभाग के इंजीनियर व अधिकारी ना ही इस ओर ध्यान दे रहे हैं जिससे अब ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

वाइट -ग्रामीणों की

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top