किसानों के लिए कृषि उपकरण एवं जन समस्या शिविर का आयोजन समपन्न
खबर गजेंद्र ठाकुर-9302303212
सागर 29 अगस्त 2022 जिले की रंगोली ग्राम पंचायत में किसानों के लिए कृषि उपकरण एवं जन समस्या शिविर के आयोजन में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव शामिल हुए। रगोली ग्राम पंचायत के किसानों को कृषि उपकरण वितरित किए गए। श्री भार्गव ने लोगों की जन समस्याओं और सुना जिस का तत्काल जनपद पंचायत सागर के अधिकारियों के द्वारा निराकरण किया गया। किसानों को दवाई छिड़कने वाला पंप सहित अन्य सामग्री प्रदान की गई। इस अवसर पर जनपद सीईओ मनीषा चतुर्वेदी सहायक उपयंत्री एसके विश्वकर्मा सरपंच मनोज लोधी उपसरपंच भगवान सिंह लोधी आदि मौजूद थे।