बाजारों में धड़ल्ले से बिक रही POP की मूर्तियां, विभागों का उदासीन रवैया

गजेंद्र ठाकुर✍️-9302303212
सागर। हर बार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (टीएनपीसीबी) द्वारा गणेश उत्सव के दौरान इको फ्रेंडली गणेश मूर्तियां स्थापित कर निर्धारित स्थानों पर ही विसर्जन करने के आदेश जारी किए जाते हैं साथ ही स्थानीय प्रशासन द्वारा भी निर्देश दिए जाते हैं पर इस वर्ष 31 अगस्त को गणेश स्थापित होंगे और बाजारों में प्लास्टर ऑफ पेरिस POP की प्रतिमाओ की बाढ़ सी देखी जा सकती है अब तक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और स्थानीय प्रशासन खामोस क्यों बेठा है जहाँ एक और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री तमाम प्रदुषण को कम करने के जतन कर रहे हैं वहीं सागर शहर में लगभग हर जगह POP की गणेश मूर्तिया बिक्री के लिए उपलब्ध है
बता दें POP की मूर्तियों को सख़्ती से प्रतिबंधित करना जल प्रदूषण को कम करने के लिए यह बेहद आवश्यक है। गणेश उत्सव के दौरान POP की मूर्तियां बिल्कुल भी उपयोग में नहीं लाने के निर्देश दिए गए जाते हैं पर जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आ रही हैं।
Scroll to Top