सागर- सीहोरा चौकी प्रभारी सबइंस्पेक्टर रामदीन सिंह ने बताया कि फरियादी मूरत सिंह उर्फ बबलू दांगी पिता अमर सिंह दांगी उम्र 42 निवासी सीहोरा ने इस आशय की रिपोर्ट लेख करायी थी कि जमीनी विवाद को लेकर सीहौरा सेमाना रोड में दिनांक 02/08/22 को आरोपी- भैयाराम दागी ,भगवान सिंह दांगी उफें राजेश ,अर्पित सिंह दांगी उर्फ पुष्पेन्द्र,तेजसिंह दांगी,मलखान सिह दांगी ,रामसिंह दांगी ने जान से मारने की नियत से उसके साथ लाठी व कुल्हाड़ी से मारपीट की है जिससे उसको गंभीर चोटे आयी है जिस पर थाना राहतगढ मे अपराध क्रमांक 462/22 धारा 307,447,148,249,341,506 IPC के तहत दर्ज कर विवेचना मे लिया गया
इस दौरान विवेचना फरियादी आहत मूरत सिंह उर्फ बबलू दांगी गंभीर हलात मे अस्पताल में भर्ती हुआ जो इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी जिस पर मामले मे आरोपीयों के विरुध्द धारा 302 IPC का इजाफा किया गया, घटना दिनांक से फरार चल रहे आरोपी रामसींग दांगी पिता भैयाराम दांगी उम्र 38 वर्ष निवासी सीहोरा को आज दिनांक 28/08/22 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जहां से आरोपी जेल भेजा गया, थाना राहतगढ निरीक्षक आनंद राज के नेतृत्व में उक्त कार्यवाही मे चौकी प्रभारी सीहोरा उप निरी. रामदीन सिंह,स.उ.नि.संतोष मरावी सउनि अशोक मालवीय ,आर. काशीराम ,आर, हिमान सिंह , आर.आशाराम पटेल ,सैनिक अकबर खान की सराहनीय भूमिका रही है ।
ख़ास ख़बरें
- 21 / 07 : सागर में शेयर मार्केट एडवाइजरी सेंटरो के नाम पर धोखाधड़ी, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत
- 21 / 07 : खाद्य सुरक्षा प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही
- 21 / 07 : विधायक शैलेंद्र जैन ने विश्वकर्मा समाज को दिए 200 कुर्सियाँ और बर्तन, पर्यावरण संरक्षण व रोजगार का संदेश भी दिया
- 21 / 07 : कलेक्टर के निर्देश पर लगातार की जा रही है सड़कों से गौवंश हटाने की कार्यवाही, घायल गौवंशों का किया जा रहा उपचार
- 21 / 07 : मोतीनगर थाना क्षेत्र में ऑटो चालक की चाकू मारकर हत्या, दो संदिग्ध हिरासत में
लाठी कुल्हाड़ी से मारपीट कर हत्या करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, पहुँचा जेल
KhabarKaAsar.com
Some Other News