मालथौन में देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम कल
प्रसिद्ध गीतकार अमित गुप्ता देंगे रंगारंग प्रस्तुति
सागर- मालथौन। मालथौन में शुक्रवार 12 अगस्त को गीतकार अमित गुप्ता द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति होगी। अमित गुप्ता बॉलीवुड में स्क्रीन अवार्ड फ़ॉर बेस्ट मेल प्लेबैक से नवाजे गए हैं। कार्यक्रम में प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहेंगे। मालथौन के बस स्टैंड परिसर में आयोजित यह कार्यक्रम शुक्रवार दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाना है। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने क्षेत्र के नागरिकों से इस कार्यक्रम में पधारकर आजादी के 75वें अमृत महोत्सव में भागीदार बनने का आग्रह किया है।
ज्ञातव्य है कि विगत दिनों प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि इस देशभक्ति के उत्सव को मनाने शहर के चौराहों को तिरंगे से सजायें, हर नगर में देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करें। शहर की मांग अनुसार तिरंगे की उपलब्धता सुनिश्चित करें। हर घर पर तिरंगा लगाने और उसके साथ सेल्फी लेकर अपलोड करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करें। जो लोग अपने घरों पर तिरंगा लगा रहे हैं उन्हें www.harghartiranga.com पर
सेल्फी अपलोड करने के लिए सभी को करें प्रेरित।