सागर जिले के बीना क्षेत्र में विगत एक माह से पेपर लेस बिल अर्थात, बिजली बिल विधूत उपभोक्ताओं को उनके पंजीकृत, मोबाइल पर रीडिंग के पश्चात अधिकतम 3 दिवस में एस एम एस द्वारा प्राप्त हो रहे है। बिल भुगतान हेतु 10 दिवस का समय निर्धारित है।
एस एम एस में लिंक प्रदान की जाती है,,जिसके माध्यम से बिजली बिल का विवरण देखा जा सकता है।
माह अगस्त से सागर शहर संभाग क्षेत्र में,,जिसमे मकरोनिया क्षेत्र भी शामिल है,,,,, में पेपर लेस बिल जारी किए जा रहे है,,,,,एस एम एस द्वारा संदेश प्रेषित किये जा रहे है।।।
माह सितंबर से रेहली संभाग के रेहली, देवरी,केसली, गढ़ाकोटा तथा बण्डा संभाग के बण्डा एवम शाहगढ क्षेत्रो में पेपर लेस बिलिंग जारी हो रही है, अर्थात विधूत उपभोक्ताओं के पंजीकृत मोबाइल पर SMS एवम लिंक प्रेषित की जावेगी
समस्त विधूत उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि,मोबाइल पर एस एम एस देखें एवम अंतिम तिथि पूर्व बिल भुगतान, ऑन लाइन या ऑफ लाइन करने का कष्ट करें।