सागर- देवरी कला। मुहम्मद हुसैन की शहादत में मनाए जाने वाला मोहर्रम पर्व पर देवरी की मुस्लिम समाज द्वारा धूमधाम के साथ ताजिए निकाले गए। इस बार निकाले गए 13 ताजियों में सबसे ऊंचा 18 फीट का ताजिया रंगरेज मोहल्ला का था। जो लोगों में आकर्षण का केंद्र बना रहा।
मंगलवार की शाम को बरसते पानी में नगर के विभिन्न भागों से 13 ताजिए बाजे गाजे और अखाड़ों के साथ निकाली गई जो महाकाली वार्ड स्थित जामा मस्जिद पर पहुंचे जहां जमकर अखाड़े का प्रदर्शन किया गया इसके बाद सभी 13 ताजिए मुख्य मार्ग से होते हुए बड़ा बाजार मैं लोगों के दर्शन के लिए रखे गए इसके बाद धूमधाम और अखाड़े के साथ नगर पालिका चौराहा से होते हुए देर शाम को इमामबाड़े पहुंचे। रात्रि में सभी ताजिए इमामबाड़े में रखे जाएंगे
ताजियों का विसर्जन बुधवार की दोपहर में कर्बला में किया जाएगा।
देवरी से भूपेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट