सागर में नही थम रहे हत्या के मामले, लगातार एक के बाद एक हत्याएं हो रही है कानून व्यवस्था कठघरे में नजर आने लगी, जानकारों का कहना है शहर के थाने एक बड़े थाने से चल रहे हैं न कि एसपी आफिस !
बीती रात सिविल लाइन थाना अंतर्गत आर्ट एंड कामर्स कॉलेज के चोकीदार शंभू शरण पिता रामनाथ दुबे उम्र60 निवासी आनंद नगर थाना मकरोनिया की कॉलेज के अन्दर ही बीती रात सिर को पत्थरो से कुचल कर हत्या कर दी गयी, बता दें हालही में केंट थाना क्षेत्र के भैसा गांव में भी एक चौकीदार की इसी तरह सिर पर वार करके हत्या कर दी गयी थी और सूत्र बताते हैं मृतक का मोबाइल भी गायब था जो अब इस मृतक के पास मिला है
जिसके सिर पर कई वार हुए हैं और मौके पर ही शंभू शरण की मौत हो चुकी थी सुबह तड़के पुलिस को सूचना लगी तो मौके पर पहुच कर शव का पंचनामा कर आगे की कार्यवाई जारी हैं। बहरहाल सीरियल किलिंग या साइको किलिग का मामला लगता हैं !