वृन्दावनबाग कॉलोनी स्थित रूद्र देवेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिवजी के रूद्राभिषेक कार्यक्रम में श्रीमति अनु शेलेन्द्र जैन ने मुख्यातिथि के रूप में सम्मिलित होकर पुण्यलाभ अर्जित किया
सागर। रीगल राईट्स कांउसिल की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति अनु शेलेन्द्र जैन ने पवित्र सावन मास में आज वृन्दावनबाग कॉलोनी स्थित रूद देवेश्वर महादेव मंदिर में डॉ. वीरेंद्र पाठक जी द्वारा आयोजित देवाधिदेव महादेव भगवान शिवजी के रूद्राभिषेक कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में सम्मिलित होकर पुण्यलाभ अर्जित किया। इस अवसर पर श्रीमति अनु शेलेन्द्र जैन से भगवान शिव का अभिषेक कर पूजन किया एवं देवाधिदेव महादेव भगवान शंकर से आराधना करते हुये समस्त जनमानस के कल्याण, स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की। इस अवसर पर सागर नगर के प्रथम नागरिक के रूप में नवनिर्वाचित महापौर श्रीमति संगीता तिवारी, श्रीमति लता वानखेड़े, श्रीमति संध्या भार्गव, सुश्री मेघा दुबे, प्रतिभा चौबे, वैदेही पुरोहित, रूबी पटैल, रोमा हसानी, रानी चौधरी, रूपेश यादव, राजकुमार पटैल, प्रहलाद पटैल, भरत माते, नीरज कोरी, सरिता विशाल खटीक, धर्मेंद्र खटीक, आराधना सिलाकारी, श्री सुशील तिवारी आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।
ख़ास ख़बरें
- 22 / 08 : कलेक्टर ने जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को किया कार्य का विभाजन
- 22 / 08 : ऑनर किलिंग मामला: सागर कोर्ट का बड़ा फैसला, ससुर को उम्रकैद, बेटों को कारावास
- 22 / 08 : आरके पैथोलॉजी लैब सील: गलत रिपोर्ट की शिकायत पर कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्रवाई
- 21 / 08 : मनरेगा अभियंता संघ ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को सौंपा आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
- 21 / 08 : 31 अगस्त को प्रसारित होने वाले मन की बात एवं आगमी कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न
शिवजी के रूद्राभिषेक कार्यक्रम में श्रीमति अनु शेलेन्द्र जैन ने मुख्यातिथि के रूप में सम्मिलित होकर पुण्यलाभ अर्जित किया
KhabarKaAsar.com
Some Other News