यह मध्यप्रदेश के मंडी थाना जिला सीहोर में 3 हत्याओं के अपराध का आरोपी है, इसका नाम नरेंद्र मालवीय है, इसकी सूचना/गिरफ्तारी हेतु पुलिस मुख्यालय भोपाल मध्यप्रदेश द्वारा 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है, इसके फ़ोटो देखकर आप जान सकते हैं कि यह अपना रूप(हुलिया) बदलने में माहिर हैं।
इसके हाथ पर बने टैटू जिसमे इसकी बेटियों का नाम लिखा इस आधार पर भी आप इसे पहचान सकते हैं। कृपया इस संदेश को अधिक से अधिक प्रसारित करें, पुलिस का सहयोग करें, इसके सम्बन्ध में सूचना निम्न नम्बर पर दे 9926619079, 9479990966 थाना प्रभारी मंडी
इसकी सूचना देने पर 25000 रुपये थाना प्रभारी मंडी द्वारा भी सहर्ष दिए जावेंगे।