MP: लूट के आरोपी पकड़े गए इंदौर से आये थे लुटेरे

क्राइम ब्रांच ने किया शाहपुरा लूट का खुलासा इन्दौर से आये थे कुख्यात बदमाश लूट करने अपने पुराने दोस्त को बुलाया भोपाल लूट की घटना को अंजाम देने थे।फिटिनिश जिम से लौट रही महिला को धारणी रेस्टोरेंट के पास लूटा ।आरोपी योगेश जो इन्दौर के थाना बाणगंगा में धारा 399,402,379 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराध में पूर्व में बंद हुआ है ।घटना में प्रयुक्त वाहन पल्सर मोटर साइकिल की गई जप्त ।थाना शाहपुरा की लूट की घटना मे फरियादिया का मोबाईल व नगदी व छीना गया बैग बरामद ।दोनों आरोपीगणों के विरुद्ध पूर्व में गंभीर धाराओं के अपराध पंजीबद्ध है ।

भोपाल :  पुलिस ने बताया कि दिनांक 10.08.2022 – वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन मे एवं पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्रीमान शिवपाल सिंह कुशवाहा के दिशा नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की विशेष टीम द्वारा थाना शाहपुरा के अपराध क्रमांक 467/22 धारा 392 भादवि में लूटा मोबाईल, नगदी, बैग व घटना में प्रयुक्त वाहन को किया बरामद । लूट के नगदी एवं घटना में प्रयुक्त दो पहिया वाहन के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।

दिनांक 03/08/22को फरियादिया श्रीमती श्रुति कौशल उम्र 29 वर्ष निवासी डी सी 03/208 दानिश कुंज कोलार रोड भोपाल ,फरियादिया फिटनिश जिम से निकलकर पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलाकर अपने घर वापिस जा रही थी । कि दिनांक 03.08.2022 को प्रातः 10.00 बजे धारणी रेस्टोरेंट के पास शाहपुरा भोपाल के पास पहुँची तो पीछे से दो अज्ञात लड़के पल्सर मोटर साइकिल से आये और महिला से बैग चैन छीन कर भाग गये जिससे महिला गिर गई और महिला को गंभीर चोट भी आई है, की रिपोर्ट पर से थाना शाहपुरा में अपराध क्रमांक 467/22 धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा क्राइम ब्रांच की टीम का गठन किया गया एवं क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ द्वारा मौके पर जाकर घटना का निरीक्षण कर टीम को निर्देश दिये गये क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी मेहनत एवं लगन के साथ लूट की बारदात का किया खुलासा । आरोपीगण पूर्व में इन्दौर में लूट, डकैती, चोरी व अन्य जघन्य अपराध घटित कर चुके है । आरोपीगणों पूछताछ जारी है । अन्य लूट की बारदातो का हो सकता है बड़ा खुलासा । आरोपी योगेश इन्दौर से आकर बीमाकुंज भोपाल में अपने भाई राजेश टेकाम के घर में रहकर, अपने पुराने साथी के साथ मिलकर दिया लूट की घटना को दे रहा था अंजाम । इन्दौर पुलिस से पुराना रिकार्ड एवं घटनाओं के संबंध में।

*तरीका वारदात-* आरोपीगण स्कूटी पर जाने वाली महिलाओ को जो अपने साथ बैग लिए रहती थी । उनका पीछा कर सुनसान जगह पर करते थे लूट ।

गिरफ्तार आरोपी की जानकारी- शैक्षणिक योग्यता एवं आपराधिक रिकार्ड क्र नाम आरोपी पता, शैक्षणिक योग्यता, जाहिरा व्यवसाय , पूर्व आपराधिक रिकार्ड

1-योगेश टेकाम पिता चैन सिंह टेकाम उम्र 21 वर्ष निवासी काकड़ दीपमाला थाना हीरानगर जिला इंदौर स्थाई पता वनखोहा थाना गाड़ासरई जिला डिंडौरी , 10 वी, प्रायवेट

अपराध क्र. – 420/19 धारा 399,402 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट थाना बाणगंगा इन्दौर
अपराध क्र. – 05/19 धारा 41(1-4) ,102 सीआरपीसी 379 भादवि थाना बाणगंगा इन्दौर
अपराध क्र. – 342/19 धारा 379 भादवि थाना बाणगंगा इन्दौर
अपराध क्र.- 412/19 धारा 379 भादवि थाना बाणगंगा इन्दौर

2-महेन्द्र चौधरी पिता रामचरण चौधरी उम्र 28 वर्ष निवासी राजा चौहान का मकान भवानी नगर सांवेर रोड बाणगंगा इन्दौर स्थाई निवास चांदपुर मंड़ी के पास देवरी जिला सागर , 8 वी, ट्रक ड्रायवर

सराहनीय भूमिका – उपरोक्त कार्यवाही मे थाना क्राइम ब्रांच के उनि घनश्याम दांगी, उनि शिवभानू, उनि मितेश मुजाल्दे, सउनि लोकपाल यादव, सउनि प्यारेलाल, प्र.आर. गजराज सिंह,आर. महावीर ,आर.शादाब ,सलमान खान, आर राजेन्द्र राजपूत म.आर.पूजा अग्रवाल की सराहवनीय भूमिका रही ।

हमे भेजे खबर इस वट्सअप पर- 9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top