मध्य प्रदेश में पुलिस अपराधियों को ढूंढने के लिए बाबा का सहारा लेने पहुंच गयी। छतरपुर जिले में पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पड़ताल करने के बजाय पंडोखर बाबा से आरोपियों के नाम जानने की कोशिश करने उनके दरबार मे पहुच गयी
https://fb.watch/e_gugtYxRF/
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामले से जुड़े एएसआई को निलंबित कर दिया गया,
मामला- छतरपुर में 17 साल की युवती की हत्या की गुत्थी सुलझाने पंडोखर सरकार धाम में बाबा के पास पहुंची पुलिस ने बाबा के ज्ञान के आधार पर एक आदमी को गिरफ्तार भी कर लिया। पुलिस ने मृतक लड़की के चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं इस घटना का जब वीडियो वायरल हुआ तो छतरपुर पुलिस अधीक्षक ने इस मामले से जुड़े एएसआई अशोक शर्मा को सस्पेंड कर थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया।कुएं में तैरती हुई मिली थी लाश: छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के ओटा पुरवा में हरीराम अहिरवार की 17 साल की बेटी का शव 28 जुलाई को मिला था। घर से लापता लड़की की लाश दो दिन बाद संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में तैरती हुई मिली थी। मृतक लड़की के परिजनों ने गांव के ही सजातीय तीन लड़को पर लड़की के साथ गैंगरेप के बाद हत्या करके लाश को कुएं में फेंकने का आरोप लगाया था।मृतका के चाचा को किया गिरफ्तार: 17 वर्षीय नाबालिग लड़की 12वीं में आरडीएस स्कूल बमीठा में पढ़ती थी। वह अपने दादा-दादी के पास घर में रहती थी। मृतक के परिजनों ने गांव के युवक रवि अहिरवार, गुड्डा उर्फ राकेश अहिरवार, अमन अहिरवार पर हत्या के आरोप लगाए थे। बाबा पंडोखर के ज्ञान के आधार पर बिना किसी छानबीन के पुलिस ने मृतका के चाचा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने खुलासे में दावा किया कि आरोपी चाचा को भतीजी के चरित्र पर शक था, इसलिए उसने गला घोंटकर हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया।