MP: कंटेनर से चोरी गए ₹17 लाख के मोबाइल पुलिस ने किए बरामद, 3 आरोपी भी धराए गए

कंटेनर से चोरी गये कुल 68 मोबाईल (करीब 17,00,000 रु) जप्त एवं तीन आरोपी गिरफ्तार )
थाना सिविल लाईन जिला सागर दिनांक 28.08.22
सागर। पुलिस ने बताया दिनांक 11.07.22 को फरियादी चंदन एसवी पिता वेंकटाराजू एस नि. सुब्रमन्यम नगर बैंगलोर ने थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट लेख कराई कि इसकी विष्णु लाजिस्टिक कंपनी के कंटेनर KA52B2426 के ड्राईवर इमरान हुसैन, जाकिर उर्फ ज्योनल के द्वारा कंटेनर में रखे 120 नग वन प्लस मोबाईल फोन एवं हार्ड डिस्क के आपराधिक षडयंत्र रचकर अमानत में खयानत कर निकाल लिये है। रिपोर्ट पर आरोपी ड्राईवर के विरुद्ध अप क्रं 162/22 धारा 406,120 बी, 34 ताहि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
आगे पुलिस ने बताया कि उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरुण नायक द्वारा निर्देशन में , श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधी. मकरोनिया निकिता गोगुलवार के मार्गदर्शन में आरोपियो की पतारशी व माल दस्तयाबी हेतु एक टीम तैयार की गई, विवेचना के दौरान लगातार आरोपियो की पतारशी करते जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त दोनो आरोपी ड्राईवर असम राज्य के होजई जिला में रह रहे है।

सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम को त्वरित कार्यवाही करने हेतु असम राज्य तरफ रवाना किया गया। जो विवेचना के दौरान घटना के संबंध में पूछताछ करने पर पाया गया कि आरोपी ड्राईवर इमरान हुसैन , ज्योनल उर्फ जाकिर हुसैन द्वारा अपने साथी समीम के साथ मिलकर स्वयं चेन्नई से दिल्ली चलाकर ले जा रहे कंटेनर को नागपुर में रोका , एवं उसमें लगे लाक को खोला, जिसमें से कुल 120 नग मोबाईल व कुछ हार्डडिस्क निकालकर अपने पास रखी, एवं कंटेनर को नागपुर से बम्हौरी तिराहा सागर लेकर आये, एवं चोरी किया सामान लेकर कंटेनर को सागर बम्हौरी तिराहा छोड़कर भाग गये। जो टीम के द्वारा अथक प्रयास एवं सतत कार्यवाही करते हुये जिला दीमापुर नागालैण्ड से आरोपी हुसैन अहमद के कब्जे 26 नग मोबाईल एवं आरोपी ड्राईवर इमरान हुसैन से 21 नग मोबाईल, आरोपी ड्राईवर ज्योनल उर्फ जाकिर हुसैन से 21 नग मोबाईल जप्त कर गिरफ्तार किया गया। अन्य मोबाईल व घटना में शामिल अन्य आरोपियो की तलाश जारी है।

तरीका- ए- वारदात– कंटेनर के ड्राईवरो के द्वारा कंटेनर से अमानत में खयानत करते हुये 120 नग मोबाईल निकाल लेना।
आरोपीः– 1. इमरान हुसैन पिता युसुफ अली उम्र 23 साल नि. सिंगगांव थाना लंका जिला होजई असम (कंटेनर ड्राईवर)
2. ज्योनल उर्फ जाकिर हुसैन पिता खलील्लुर रहमान उम्र 26 साल नि. सिंगगांव थाना लंका जिला होजई असम (कंटेनर ड्राईवर)
3. हुसैन अहमद पिता वसीर अहमद उम्र 29 साल नि मेथा कालोनी, दीमापुर नागालैण्ड
जप्तशुदा मशरूकाः-1- कंटेनर से निकाले गये 68 नग वन प्लस कंपनी के मोबाईल कीमती करीबन 17,00,000 रु.
टीम का सराहनीय योगदान– उनि नेहा सिंह गुर्जर थाना प्रभारी सिविल लाईन, उनि भूपेन्द्र विश्वकर्मा, प्रआर. मुकेश कुमार जानकी मिश्रा, आरक्षक कौस्तुभ मणि पाठक, आशीष गौतम, प्रदीप शर्मा, पवन सिंह , मनीष तिवारी, सायबर सेल से अमित शुक्ला, अमर तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

गजेंद्र ठाकुर✍️

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top