ख़बर गजेंद्र ठाकुर✍️-9302303212
सागर जिले में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात उतपन्न हो गए है, सागर जिले के नरयावली के ढकरानिया गांव में एक टापू पर 20 लोग फंस गए। यह हालात धसान नदी में बाढ़ आने से बने। चारो तरफ पानी ही पानी था, प्रशासन ने उनका रेस्क्यू के निकाला, ग्राम पंचायत से प्रशासन पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=gUwCKb77900[/embedyt]
जिसके बाद एसडीओपी राहतगढ़, एसडीएम राहतगढ़, सिहोरा चौकी प्रभारी रामदीन सिंह समेत अन्य प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा हालात को देखने के बाद एसडीआरएफ को बुलाया गया।
एसडीआरएफ और मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों ने रेस्क्यू कर बाढ़ में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाला है ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक शिव शंकर दामोदर पटेल का परिवार नदी किनारे बने मकान में रहता था।
ग्रामीणों ने 1 दिन पहले घर छोड़कर गांव में आने के लिए कहा था लेकिन परिवार उसी मकान में डटा रहा। रात में हुई तेज बारिश के बाद धसान नदी का जलस्तर बढ़ने लगा और मकान बाढ़ के पानी से गिरने लगा। इसके बाद परिवार के लोग सकते में आ गए और उन्होंने मदद की गुहार लगाई जिसके बाद गांव के लोग सक्रिय हुए और उन्होंने प्रशासन को सूचना दी थी। अब पूरे परिवार को सुरक्षित बचा लिया गया है।