ख़बर का असर.com न्यूज गजेंद्र ठाकुर✍️9302303212
विधायक शैलेंद्र जैन ने विवेकानंद वार्ड स्थित सूर्य विजय अखाड़े को विधायक निधि से मल्टी स्पेशल जिम सामग्री प्रदान की आज सभी पहलवानों और अखाड़े की कमेटी की उपस्थिति में इस जिम सामग्री का लोकार्पण किया गया इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति विरासत को संभाल के रखना हम सभी का दायित्व है इस दिशा में मैं मात्र एक माध्यम हूं क्योंकी हमारी संस्कृति को जीवित रखने का प्रयास कर रहा हूं मूल रूप से इस को सजाने और संवारने का काम तो आप लोग कर रहे हैं जो लगातार आज भी अखाड़ों में प्रशिक्षण देने का कार्य करते हैं और हमारे युवाओं को पहलवानों के रूप में तैयार करते हैं इस अवसर पर प्रमुख रूप से योगाचार्य विष्णु आर्य सुरेश सोनी डॉक्टर केके सराफ रामेश्वर नन्होरिया याकृति जाडिया विक्रम सोनी धर्मेंद्र खटीक विशाल खटीक उपस्थित थे