मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई को दी 3 अरब से अधिक की सौगातें
प्रधानमंत्री आवास के 527 हितग्राहियों के खातों में सिंगल क्लिक से 5 करोड़ ट्रांसफर किए
सागर। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई में प्रधानमंत्री आवास योजना के 527 परिवारों के खातों में सिंगल क्लिक से 5 करोड़ की राशि ट्रांसफर की। इसके साथ ही नगर में डेढ़ करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। मंत्री श्री सिंह ने 327.28 करोड़ के 15 नये कार्यों की स्वीकृति प्रदान की।
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने गुरूवार को महाकाली शेड में आयोजित कार्यक्रम से पहले भगवान परशुराम मंदिर में दर्शन किये तथा 10 लाख रूपए लागत से मंदिर जीर्णाेंद्धार कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर विप्र समाज ने मंत्री श्री सिंह का स्वागत किया। मंत्री श्री सिंह ने महाकाली शेड में प्रधानमंत्री आवास योजना के 527 परिवारों के खातों में 5 करोड़ की राशि ट्रांसफर की। उन्होंने महावीर वार्ड में 10 लाख रूपए लागत के सीसी रोड का लोकार्पण किया। तदोपरांत मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने 21.50 लाख लागत के बीटी रोड का लोकार्पण, तथा 26 लाख लागत के सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन इन्द्रप्रस्थ कालोनी में किया।
इसके बाद मंत्री श्री सिंह महाराणा प्रताप वार्ड पहुंचे, जहां उन्होंने 10 लाख रूपए लागत के बाल्मीकि समाज के सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन किया। उन्होंने अमर फैक्टरी चौराहे के निकट कुशवाहा समाज के 15 लाख रूपए लागत के सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन किया। साथ ही भगवान लव-कुश का सुंदर मंदिर बनाये जाने की घोषणा की। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने पालीटेक्निक तिराहे के पास 58 लाख रूपए लागत ट्रेक पार्क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया तथा तिराहे पर हाई मास्क लाइट लगाने के निर्देश दिये।
महाकाली शेड में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई में 15 नये विकास कार्यों के लिए 327.28 करोड़ रूपए स्वीकृति किये जाने की घोषणा की। जिनमें 175 करोड़ रूपए लागत की सीवरेज योजना, शिक्षक कालोनी के पास 10 करोड़ लागत से स्वीमिंग पूल, पार्क एवं पार्किंग, बस स्टेण्ड के पास 7.50 लागत का नगर पालिका भवन निर्माण, गल्ला मंडी के पास 2 करोड़ लागत से हाट बाजार और सब्जी बाजार, परसा चैराहे के पास 2 करोड़ लागत से पार्किंग और शौचालय निर्माण, 15 करोड़ रूपए लागत की रेटल हाउसिंग योजना, 15 करोड़ लागत से एलईडी लाइट और पोल स्थापना, पायलट योजना अन्तर्गत 25 करोड़ लागत से ग्रीन एनर्जी सोलर और बायो गैस सिस्टम, नये थाने से वायपास तक 15.55 करोड़ लागत से बीटी रोड, नाली और स्ट्रीट लाइट, हाउसिंग बोर्ड कालोनी क्षेत्र में 8.63 करोड़ लागत से सीसी पहुंच मार्ग, नाली और स्ट्रीट लाइट, केके पैलेस से बीना बायपास तक 25.60 करोड़ लागत से सीसी रोड, बीटी रोड, डिवाइडर और स्ट्रीट लाइट निर्माण, सागर नाका से राहतगढ़ वायपास चैराहे तक 15 करोड़ की लागत से सीसी रोड निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इसके साथ ही जगदीशपुरा से हनौता, सतनाई से हरदुआ और सतनाई से आलखेड़ी तक सीसी रोड निर्माण हेतु राशि स्वीकृत की गई है।
खुरई में मंत्री भूपेन्द्र सिंह के व्यस्त कार्यक्रमों में स्थानीय भाजपा नेता, कार्यकर्ता, अधिकारी, कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिक उपस्थित थे।
ख़ास ख़बरें
- 11 / 09 : सभी नगरीय निकाय उपभोक्ता प्रभार शुल्क के लंबित बिलों के भुगतान हेतु कार्रवाई करें – निगमायुक्त
- 11 / 09 : कलेक्टर के निर्देश पर दीनदयाल रसोई का निरीक्षण
- 11 / 09 : मतस्य बीज उत्पादन कार्य में उदासीनता बरतने पर छतरपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह के मतस्य अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश
- 11 / 09 : कुख्यात कैदी अस्पताल से फरार, 4 पुलिसकर्मी थे तैनात
- 11 / 09 : जिला अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ हत्या प्रयास का आरोपी, राइफल भी लेकर भागा
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई को दी 3 अरब से अधिक की सौगातें

KhabarKaAsar.com
Some Other News