सागर की कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार रात शहर के बीचोंबीच स्थित स्मार्ट बार होटल के एक कमरे से जुआ पकड़ा है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने ताश पत्तों पर हार-जीत का दाव लगा रहे 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 52 ताश पत्ते और 67 हजार 500 रुपए नकद बरामद किए गए हैं। सभी जुआरियों को पकड़कर थाने लाया गया। कोतवाली थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि स्मार्ट बार होटल में जुआ खेले जाने की सूचना मुखबिर से मिली थी। खबर मिलते ही टीम के साथ मौके पर पहुंचकर होटल में दबिश दी। जहां एक कमरे से 7 जुआरियों को हार-जीत का दाव लगाते हुए रंगेहाथ दबोचा गया। उनके कब्जे से नकद 67 हजार रुपए और ताश पत्ते जब्त किए गए। जुआरी होटल में किराए का कमरा लेकर जुआ खेल रहे थे।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=etKSD_xKMaQ[/embedyt]
आरोपी
(1) मनीष यादव पिता राजकुमार यादव उम्र 29 साल नि. शनीचरी नंदकिशोर होटल के पास गोपालगंज सागर (2) साहिल खान पिता सादिक खान उम्र 20 साल नि.घंसू मुंशी मस्जिद के पास शुक्रवार टौरी थाना कोतवाली (3) मोह.इमरान पिता शान मोहम्मद उम्र 35 साल नि.सदर 09 मुहाल डाँ.सुरेश चंद रावत के पास सदर थाना केंट (4) निर्मल जैन पिता स्व:दीपचंद जैन उम्र 42 साल नि.अभिनव वाटिका शास्त्री वार्ड पगारा रोड थाना मोतीनगर सागर (5) सफीक शाह पिता शहीद शाह उम्र 4। साल नि. राजीव नगर वार्ड बी.एस जैन बगीचा थाना मोतीनगर सागर (6) हरिसिंह उर्फ बंटी पटैल पिता दीनदयाल पटैल उम्र 38 साल नि. पंतनगर वार्ड सागर सरोज होटल के पास थाना मोतीनगर सागर (7) मधुसूदन गुरू पिता स्व. मनोहर लाल गुरू उम्र 52 साल नि. परकोटा वार्ड थाना कोतवाली जिला सागर

