इंदौर: अब प्लाट की लीज रिन्यू सप्ताह में दो दिन करवा सकेंगे लोग, प्राधिकरण सीईओ ने स्पॉट पर 56 प्रकरण निपटाएं
मप्र: इंदौर विकास प्राधिकरण की संपदा शाखा से अब तक परेशान रहे लीजधारकों औरअन्य को बड़ी राहत मिलना शुरू हो गई है। प्राधिकरण के सीईओ रामप्रकाश अहिरवार ने 27 जुलाई को संपदा शाखा की समीक्षा की थी और लीज नवीनीकरण, नामांतरण के लंबे समय से अटके मामलों को लेकर बेहद नाराजगी जाहिर की थी साथ ही
शाखा के स्टाफ द्वारा आवेदकों को परेशान किए जाने की भी शिकायत मिल रही थी इसके बाद शाखा की कार्यप्रणाली में सुधार हुआ और अब प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को शिविर लगाकर मामलों का निराकरण करने के आदेश दिए थे। इसी के तहत बुधवार को खुद सीईओ रामप्रकाश शिविर में बैठे और लीज बढ़ाने, नामांतरण के कुल 56 प्रकरणों का स्पॉट पर ही निराकरण कर दिया गया ।
खबर विज्ञापन के लिए संपर्क करें-9302303212 वट्सअप पर