स्वतंत्रता कप 2022: वात्सल्य स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

वात्सल्य स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

खबर गजेंद्र ठाकुर✍️-9302303212


सागर – ग्रेटमेन इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे स्वतंत्रता कप 2022 में फुटबॉल सेमीफाइनल मैचों में पारस विद्या विहार एवं सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के बीच खेले गए मैच में 1-1 से मैच ड्रा होने पर पेनाल्टी शूट दिया गया, जिसमें पारस विद्या विहार ने 7-6 से मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली। ग्रेटमेन इंटरनेशनल स्कूल एवं आर्मी पब्लिक स्कूल के बीच खेले गए मैच में आर्मी स्कूल की ओर से प्रणव झा ने एक-एक कर शानदार दो गोल दागकर मैच अपनी टीम की झोली में डाल दिया।
आज खेले गए वॉलीबॉल मैचों का परिणाम इस प्रकार रहा – वॉलीबॉल नॉकआउट मैचों में बालक टीम दिल्ली पब्लिक स्कूल एक ने सेंट मैरी स्कूल को 15-9 पॉइंट से एवं वात्सल्य स्कूल ने 15-11 पॉइंट से आर्मी पब्लिक स्कूल को बालिका टीम
सेंट मैरी स्कूल ने वात्सल्य स्कूल को 15-9 पॉइंट से एवं सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल की टीम ने 15-12 पॉइंट से आर्मी पब्लिक स्कूल को पराजित किया।
कल 26 अगस्त को वॉलीबॉल के नॉकआउट मैच
बालक वर्ग
1. सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल सागर – आचार्य श्री विद्यासागर पब्लिक स्कूल बंडा 2. अवध प्रभा विद्यापीठ मालथौन – सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल बंडा
3. ग्रेटमेन इंटरनेशनल स्कूल – नोबल पब्लिक स्कूल देवरी
4. दीपक मेमोरियल एकेडमी – दिल्ली पब्लिक स्कूल
5. वात्सल्य स्कूल – होली फैमिली कन्वेंट स्कूल खुरई
बालिका वर्ग
1. सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल सागर – दीपक मेमोरियल एकेडमी
2. अवध प्रभा विद्यापीठ मालथौन – ज्ञानोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल खुरई
3. ग्रेटमेन इंटरनेशनल स्कूल – नोबल पब्लिक स्कूल देवरी
के बीच खेले जाएंगे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top