होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

वायरल वीडियो में देखें शासकीय स्कूल में मेडम और सर के बीच जूतमपैजार की हो हुई ,छात्रों ने सब देखा

कहते हैं शिक्षक निर्माण और विध्वंस दोनो करा सकते हैं मप्र के सागर जिले में लंबे वक्त से शासकीय स्कूल शिक्षा कटघरे ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Updated on:

| खबर का असर

कहते हैं शिक्षक निर्माण और विध्वंस दोनो करा सकते हैं मप्र के सागर जिले में लंबे वक्त से शासकीय स्कूल शिक्षा कटघरे में नजर आती है घपले घोटालों के आरोप लगते आये हैं और वहीं अब वायरल वीडियो में देखिए क्या हो रहा हैं

मामला मध्यप्रदेश के सागर जिले के देवरी कला में  रसेना हाई सेकेंडरी स्कूल का हैं जहाँ शिक्षक और शिक्षिका के बीच खूब जूता चप्पल चले

RNVLive

देवरी कला। ग्राम रसेना के शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल मैं प्रभारी प्राचार्य और एक शिक्षिका के बीच विवाद इतना अधिक बढ़ गया। घटना 29 अगस्त के दोपहर 12:30 बजे उस समय घटित हुई जब विद्यालय में
शिक्षक हरगोविंद जाटव बच्चों को पढ़ा रहे थे तभी शिक्षिका विनीता धुर्वे धुर्वे कक्षा में आई शिक्षक सेब गाली गलौज कर विवाद करने लगी इसी दौरान शिक्षक ने भी शिक्षिका के बाल पकड़ लिए और शिक्षिका ने शिक्षक की कॉलर पकड़ ली और दोनों के बीच जूता चप्पल चलने लगे। शिक्षक और शिक्षिका ने अपनी अपनी शिकायतें महाराजपुर पुलिस थाना में भी की है। विद्यालय के बच्चों के बीच हुए विवाद के दौरान शिक्षक और शिक्षिका अश्लील गाली गलौज करते रहे जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है।
घटना के दूसरे दिन मंगलवार को बच्चों के करीब डेढ़ सौ अभिभावक और बच्चों ने स्कूल में ताला लगा दिया और शिक्षकों को विद्यालय में घुसने नहीं दिया। गांव के सरपंच देवेंद्र खरे, पालको  और गाँव वालों का कहना है कि जब तक ऐसे शिक्षकों को विद्यालय से नहीं हटाया जाएगा विद्यालय में ताला लगा रहेगा हैं। सूचना मिलने पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरके जैन विद्यालय पहुंचे उन्होंने सभी शिक्षकों अभिभावकों और बच्चों के कथन लिए पंचनामा कार्रवाई करने के बाद आश्वासन दिया है कि पूरी जानकारी उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।