ग्राम पंचायत सिंगपुर गंजन उप सरपंच चुनाव में धांधली उजागर पीठासीन अधिकारी ने विधि मान्य मतों को कर दिया निरस्त
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=3taL-KCpNUk[/embedyt]
सागर- देवरी कला। देवरी विकासखंड की ग्राम पंचायत सिंगपुर गंजन में उप सरपंच चुनाव में पीठासीन अधिकारी की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है जिसमें विधि मान्य मतों को निरस्त कर दिया गया। उप सरपंच चुनाव में पंचों द्वारा दिए गए मत इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। वह जिम्मेदार अधिकारी जांच की बात कर रहे हैं। देवरी विकासखंड की ग्राम पंचायत सिंगपुर गंजन में उप सरपंच चुनाव में पीठासीन अधिकारी की लापरवाही का मामला इन दिनों सुर्खियों में हैं। जिसमें उप सरपंच चुनाव के लिए दावेदार बत्तीबाई के 3 मतों को पीठासीन अधिकारी ने विद्यमान होते हुए भी निरस्त कर दिया जिसमें यह कारण दर्शाया गया कि मतपत्र में नाम पर सील लगे होने के कारण निरस्त कर दिया गया।
यही नहीं मतपत्रों की गोपनीयता भी भंग की गई। जहां निर्वाचन आयोग के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई अब यह मत पत्र इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
एसडीएम के यहां पंचों ने की शिकायत- ग्राम पंचायत सिंगपुर गंजन की 8 पंचों ने एसडीएम देवरी एवं रिटर्निंग ऑफिसर पंचायत चुनाव के समक्ष लिखित में शिकायत की है जिसमें आरोप लगाया कि उप सरपंच के दावेदार बत्तीवाई एवं 8 पंचों ने मतदान किया जिसमें तीन मतपत्र पीठासीन अधिकारी ने यह कारण बताते हुए निरस्त कर दिए की मतपत्र पर नाम पर सील लगी हुई है। जबकि उपसरपंच के अभ्यार्थी बत्ती बाई के नाम के कॉलम में ही पंचों द्वारा मतदान किया गया और नियमानुसार मतपत्र विधि मान्य बताए जा रहे हैं लेकिन पीठासीन अधिकारी जेपी आठिया द्वारा लापरवाही बरती गई हैऔर नियम विरुद्ध तरीके से भोजराज के लिए एकमत के अंतर से उपसरपंच घोषित किया गया है। यह आरोप उपसरपंच के अभ्यर्थी बत्ती बाई ने लगाते हुए कहा कि पीठासीन अधिकारी जे पी आठिया ने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी से मिलकर उप सरपंच चुनाव में धांधली की है जिसकी जांच कराई जाए और पुनर्मतदान कराया जाए।
इनका कहना है
मुझे उप सरपंच चुनाव के लिए प्रशिक्षण में बताया गया था कि नाम पर सील पाए जाने पर मत को निरस्त किया जाए ।
इसलिए मैंने अपनी जानकारी में सही तरीके से चुनाव कराए। पंचों द्वारा मतपत्रों को दिखाने की मांग की थी इसलिए उन्हें दिखाए गए थे जिसकी लोगों ने फोटो खींच ली है।
जेपी आठिया, पीठासीन अधिकारी ,सिंगपुर गंजन।
इनका कहना है –
उप सरपंच चुनाव में जहां जहां-जहां चुनाव की शिकायतें आई हैं जिसकी जांच चल रही है ।जहां तक सिंगपुर गंजन उपसरपंच चुनाव में निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार पीठासीन अधिकारी द्वारा कार्यवाही की गई है। जिसकी शिकायत की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे वैसी कार्यवाही की जाएगी। इस मामले में बैलट पेपर बाहर घूम रहे हैं जिससे मामला शंका प्रद हो गया है।
देवरी से भूपेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट ✍️