मप्र के जबलपुर में ईओडब्ल्यू ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर निगम जबलपुर के सहायक यंत्री आदित्य शुक्ला के निवास स्थान पर छापेमारी की थी। एसपी ईओडब्ल्यू देवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईओडब्ल्यू टीम द्वारा यह सर्च कार्रवाई की जा रही है। ईओडब्ल्यू को इस मामले में शिकायत मिली थी जिसके बाद इसका गोपनीय सत्यापन उपनिरीक्षक विशाखा तिवारी जबलपुर से कराया गया था वही शिकायत की जांच में जो साक्ष्य बरामद हुए हैं। उसके आधार पर प्राप्त जानकारी में सहायक यंत्री आदित्य शुक्ला के आय अर्जित स्रोत से उनके प्राप्त आय की तुलना में उनके द्वारा व्यय और अर्जित की गई संपत्ति 203 प्रतिशत अधिक पाई गई है।
अभी तक की जांच में आरोपी के पास से रतन नगर में 3900 वर्ग फुट भूखंड पर आलीशान भवन का निर्माण, रतन नगर में 1500 वर्ग फुट पर पुराने मकान को तोड़कर नए मकान का निर्माण।किया करेंस कार, किया सेल्टोस कार, मारुति सुजुकी, बुलेट मोटरसाइकिल सहित स्कूटी और बैंक में जमा राशि लगभग ₹6,40,000 आंकी गई है। वही सर्च कार्रवाई के दौरान दस्तावेज और साक्ष्य के आधार पर अर्जित संपत्ति और व्यय का आकलन किया जा रहा है। कार्रवाई जारी है कार्रवाई निरीक्षक स्वर्ण जीत सिंह धामी सहित निरीक्षक उमा नवल आर्य और अन्य सदस्यों द्वारा की जा रही है।
जिसके बाद धारा 13 (1) बी, 13(2), और 1988 संशोधित अधिनियम 2018 के तहत उन पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामले में न्यायालय से सर्च वारंट प्राप्त करने के बाद 3 अगस्त को तड़के सुबह ईओडब्ल्यू की टीम ने सहायक यंत्री आदित्य शुक्ला के घर रतन नगर जबलपुर सहित सागर में सर्च कार्रवाई शुरू कर दी थी
तलाशी में प्राप्त जानकारी-
सोने के आभूषण क़ीमत लगभग पंद्रह लाख चाँदी के आभूषण / बर्तन लगभग दो लाख अस्सी हज़ार नगद डेढ़ लाख अन्य घरेलू सामान (वाहनो की क़ीमत ) सहित लगभग पचहत्तर लाख मकान का मूल्यांकन PWD द्वारा किया गया जिसका प्रतिवेदन प्राप्त होना शेष,
वहीँ बैंक ऑफ इंडिया में लॉकर से सोना 660 ग्राम और चाँदी 1066 ग्राम बरामद हुआ हैं जांच पड़ताल आगे भी जारी हैं।
ख़ास ख़बरें
- 20 / 07 : सागर में घर से भागे प्रेमी युगल की थाने में शादी, पुलिस और परिजन बने साक्षी
- 20 / 07 : सागर में विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक संपन्न, कार्यकारिणी का हुआ विस्तार
- 20 / 07 : सर्व स्वर्णकार समाज संघ ने किया मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान
- 20 / 07 : 22 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी को मोतीनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
- 20 / 07 : सागर पुलिस ने पकड़े 09 जुआरी, नगदी व ताश की जब्त
EOW की कार्यवाही में निगम सहायक यंत्री के यहां 203% संपत्ति अधिक मिली, लॉकर भी खुले
KhabarKaAsar.com
Some Other News