गोपालगंज पुलिस ने पकड़ा मंदिरों में चोरी करने वाले शातिर चोर को कई जिलों में था सक्रिय
सागर । मंदिरों में चोरी करने वाला शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा, सागर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सागर के अलावा विदिशा रायसेन सहित छतरपुर में मंदिर में चोरी करने वाले शातिर चोर नीलेश प्रताप सिंह राजपूत निवासी उरैया थाना जैसीनगर सागर को सागर की गोपालांगज पुलिस ने गिरफ्तार किया है दरअसल गोपालगंज थाना क्षेत्र में बीती 27 जुलाई की रात तीली तिराहा स्थित देवी मंदिर में चोरी होने की सूचना पर गोपालंग पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया था गोपालंगज पुलिस टीआई कलम सिंह ने बताया मुखबिर की सूचना और सायबर सैल की मदद से आरापी की पता लगाने का प्रयास कर रहे थी इसी दौरान पुलिस ने टावर लोकेशन के आधार पर पता किया तो आरोपी निलेश राजपूत का नाम सागर में मंदिरों में हुई कई चोरीयों में सामने आया पुलिस को पता चला कि आरोपी होशंगाबाद नरसिंहपुर रायसेन और सागर जेल में चोरी के अपराध में सजा यावता था जब पुलिस ने और गहराइ्र से जानकारी जुटाई तो आरोपी नीलेश राजपूत का 27 जुलाई को केंद्रीय जेल होशंगाबाद से बाहर आने का पता चला जिसके बाद पुलिस ने आरोपि पर निगरानी रखते हुए उसे दबोच लिया पूछतांछ के दोरान आरोपी ने रायसेन के सिलावानी में दो विदिशाा के त्योंदा थाना क्षेत्र में एक और छतरपुर के बकस्वाहा में एक चोरी करना कबूल किया इसके अलावा सागर के रजवांस मे एक चोरी का प्रयास करना और गोपालगंज में देवी मदिर में चोरी करना स्वीकार किया आरोपी के पास से दो सोने के मंगलसूत्र दो पीतल के कलश एक पीतल का घंटा पांच हनुमान जी के चांदी के मुकुट एक देवी जी का मुकुअ एक चांदी का छत्र सहित अन्य सामग्री भी बरामद की गयी।