सागार। आज बुधवार को उपनगर मकरोनिया के शंकरगढ़ इलाके में किराए के मकान में रहने वाली 71 वर्षीय वृद्धा कल्लो बाई पति पन्नालाल की घर आग लगने से मौत हो गयी,
टीआई मकरोनिया एमके जगते ने बताया कि शंकरगढ़ में आटा चक्की के पास एक किराए के मकान में रहने वाली वृद्धा की आग लगने से मौत हो गयी है मौके पर दमकल को इत्तला कर आग बुझाई गयी है शव का पंचनामा बना कर आगे की अकरीवाई को भेजा गया है
बहरहाल आग लगने के करणों की जांच की जा रही हैं
ख़ास ख़बरें
- 23 / 12 : सागर में वाहन पर रखें पोल की टक्कर से महिला की मौत एक घायल, भीड़ का उपद्रव देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया
- 22 / 12 : MP: “स्वनिधि भी स्वाभिमान भी” पखवाडे के अंतर्गत सागर नगर निगम को मिला प्रदेश में प्रथम स्थान
- 22 / 12 : सागर में क्षत्रिय महासभा सम्मेलन की व्यापक तैयारियां, विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर मुख्य अतिथि होंगे
- 22 / 12 : नीता अंबानी हावर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस में करेंगी भारत की वैश्विक शक्ति पर विचार साझा
- 22 / 12 : बुंदेली परंपरा से होगा मुख्यमंत्री तथा सभी अतिथियों का भव्य स्वागत – मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
घर में आग लगने से वृद्धा की मौत पुलिस जाँच में जुटी
KhabarKaAsar.com
Some Other News