सागार। आज बुधवार को उपनगर मकरोनिया के शंकरगढ़ इलाके में किराए के मकान में रहने वाली 71 वर्षीय वृद्धा कल्लो बाई पति पन्नालाल की घर आग लगने से मौत हो गयी,
टीआई मकरोनिया एमके जगते ने बताया कि शंकरगढ़ में आटा चक्की के पास एक किराए के मकान में रहने वाली वृद्धा की आग लगने से मौत हो गयी है मौके पर दमकल को इत्तला कर आग बुझाई गयी है शव का पंचनामा बना कर आगे की अकरीवाई को भेजा गया है
बहरहाल आग लगने के करणों की जांच की जा रही हैं

