गणेशोत्सव पर्व के दौरान शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आयोजकों, नगर रक्षा समिति व गणमान्य नागरिकों की बैठके हुई
भोपाल। गणेशोत्सव पर्व के दौरान शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारियों द्वारा क्षेत्र में स्थापित किये जाने वाली गणेश प्रतिमा आयोजकों एवं नगर रक्षा समिति की बैठक आयोजित की जा रही है।
इस क्रम में आज दिनांक 28 अगस्त 22 को थाना छोला, खजूरी, कोहेफिजा, कमला नगर, श्यामलाहिल्स, टीटी नगर, बजरिया, अरेरा हिल्स, बैरागढ, बाग सेवनिया, टीला, शाहपुरा, अशोका गार्डन, हबीबगंज, जहांगीराबाद, गोविंदपुरा, निशातपुरा, कटारा हिल्स आदि थाना क्षेत्र में आयोजकों व नगर रक्षा समिति एव्ं गणमान्य नागरिकों की बैठक आयोजित कर मूर्ती स्थापना, चल समारोह, विसर्जन इत्यादि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा कर शासन कें दिशा निर्देश से अवगत कराया एव्ं त्योहार शान्तिपूर्ण तरीके से मनाने हेतु आगृह किया गया। साथ ही थाना प्रभारी व स्टॉफ द्वारा संवेदनशील व भीड़भाड़, बाजार में पैदल भ्रमण किया गया।