डेरी विस्थापन कार्य प्रगति पर,इस वर्ष के अंत तक विस्थापित हो सकेगी शहर की डेरियां -शैलेंद्र जैन
सागर। शहर में डेरियों के विस्थापन के उद्देश्य से लगभग 8 करोड़ रुपए की लागत से व्यवस्थापन प्रोजेक्ट पर कार्य किया जा रहा है विधायक शैलेंद्र जैन ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर कार्य का निरीक्षण किया और कार्य के प्रगति की जानकारी ली उन्होंने बताया कि खुरई रोड स्थित ग्राम हफसिली में लगभग 400 पशुपालकों के लिए प्लाट प्रदान किए जा रहे हैं जो पशुओं की क्षमता के आधार पर अलग-अलग साइज के होंगे जिनमें 8000 वर्ग फुट से लेकर 6000,4000,3000,2000 एवं 1000 वर्ग फुट तक के होंगे। इस स्थान पर मुख्य रोड लगभग 40 फीट चौड़ी है जिसमें डिवाइडर और ड्रेनेज शामिल है जहां सीसी रोड बनाई जा रही है इसके साइड रोड विटुमिन की बनाई जा रही हैं वॉटर सप्लाई के लिए ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य जारी है ,पानी की लाइन भी डाली जा रही है इसके अतिरिक्त सीवर लाइन और इलेक्ट्रिक लाइन कार्य भी किया जा रहा है इलेक्ट्रिक पोल के माध्यम से लोगों को विद्युत कनेक्शन दिए जाएंगे,अधोसंरचना का कार्य ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है अब तक 50% कार्य किया जा चुका है और दिसंबर 2022 तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा विधायक जैन में ठेकेदार को निर्देशित करते हुए कहा कि यह कार्य शहर के लिए अति महत्वपूर्ण है इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी कार्य को समय सीमा में पूर्ण करना आप की नैतिक जिम्मेदारी है और इसे इस वर्ष के अंत तक समाप्त करके विस्थापन सुनिश्चित करें।
ख़ास ख़बरें
- 21 / 07 : हिगलाज माता मंदिर से चोरी गई प्रतिमा 24 घंटे में बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
- 21 / 07 : पारिवारिक तनाव में थाना प्रभारी ने की आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर
- 21 / 07 : MP: वन विभाग ने मॉनिटर लिजार्ड (गोह) के अंगों की तस्करी करने वाले 3 आरोपियों को पकड़ा
- 20 / 07 : सागर में घर से भागे प्रेमी युगल की थाने में शादी, पुलिस और परिजन बने साक्षी
- 20 / 07 : सागर में विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक संपन्न, कार्यकारिणी का हुआ विस्तार
डेरी विस्थापन कार्य प्रगति पर, इस वर्ष के अंत तक विस्थापित हो सकेगी शहर की डेरियां -शैलेंद्र जैन
KhabarKaAsar.com
Some Other News