ख़बर का असर.com न्यूज के लिए देवरी से भूपेंद्र ठाकुर की खबर
देवरी कला। गत दिवस तेज आंधी तूफान और अतिवृष्टि के कारण देवरी क्षेत्र में मक्का सोयाबीन उड़द धान की फसलों को अत्यधिक क्षति पहुंची है। तेज आंधी और तूफान के कारण अधिकांश फसलें खेतों में बिछ गई हैं, और खेतों में पानी लगातार भरे रहने के कारण चरण आने लगी हैं जिससे किसानों परेशान किसानों ने कलेक्टर सागर के नाम देवरी एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया है। गुरुवार को ग्राम खतौला, जैतपुर कोपरा पिपरिया मानेगांव जमुनापुर परासिया से आए बड़ी संख्या में किसानों ने एक ज्ञापन कलेक्टर सागर के नाम एसडीएम कार्यालय में नायाब तहसीलदार इसरार खान को सौंपा।
ज्ञापन में किसानों ने मांग की है कि आंधी और तूफान तथा आता अतिवृष्टि के कारण उनकी मक्का उड़द सोयाबीन एवं धान की फसल शत प्रतिशत नष्ट हो गई है जिसका तत्काल सर्वे कराकर मुआवजा राशि दी जाए।
ज्ञापन देने वालों में किसान धीरज सिंह राजपूत अनिल उपाध्याय प्रहलाद सिंह नरपत सिंह चंद्रभान राजपूत रामकृष्ण धर्मेंद्र अनिकेत संजय सिंह कैलाश राय अर्जुन प्रमोद जितेंद्र राजेश सिंह आई आवाज सिंह निलेश हेमराज रोहित सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।