सागर में अपराधियों के हौसले बुलंद, 4 लोगो ने महिला के साथ लूट की और फरार हो गए
सागर। मामला सागर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत विश्वविद्यालय की दूसरी ओर की घाटी के रास्ते का जहाँ अधिवक्ता अनिल सिंह की वाइफ और स्वं भी अधिवक्ता और पूर्व कंस्यूमर फोरम कि सदस्य है मीनाक्षी सिंह सुबह करीब 5.30 पर वॉक करने निकली और जैसे ही मीनाक्षी सिंह विश्वविद्यालय के दूसरे तरफ के रास्ते पर जा रही थी पीछे से आये 4 लुटेरों ने इनका मुँह दबाया और सोने की चेन लूट ली और फरार हो गए चेन की लूट के दौरान महिला घायल हो गयी और बेहद डर गई , लोगो का कहना हैं यह कभी सुरक्षित शहर हुआ करता था अब आये दिन लूटपाट और कटरबाजी हो रही है वहीं सड़क पर आम लोग चलने से घबराते हैं पुलिस का रवैया समझ से परे हैं अपराधियों में पुलिस का ख़ौफ़ खत्म हो चला हैं
बहरहाल सिविल लाइन पुलिस मामलें में आस पास कर CCTV फुटेज तलाशने में जुटी है सुराग लग रहा है पुलिस ने बताया जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे !
ख़ास ख़बरें
- 18 / 07 : रेल्वे और सेतु निगम अधिकारियों के साथ किए गए आर.ओ.बी. निरीक्षण के दौरान सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने दिए गुणवत्ता पूर्ण और समयबद्ध निर्माण के निर्देश
- 18 / 07 : रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय विवि में ऑनलाइन एलिजिबिलिटी व माइग्रेशन सर्टिफिकेट की सुविधा शुरू
- 18 / 07 : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ताराचंद जैन ने स्कूल का भ्रमण किया, बच्चो के हाल जाने
- 18 / 07 : कलेक्टर के निर्देश पर सड़को से गोवंश हटाने की कार्रवाई लगातार जारी
- 18 / 07 : संयुक्त संचालक के द्वारा छिरारी सहित अन्य दो विद्यालयों का किया गया निरीक्षण
सागर में अपराधियों के हौसले बुलंद, मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला के साथ 4 लोगो ने मुँह दबाकर लूट ली सोने की चैन
KhabarKaAsar.com
Some Other News