छूटे हुये पात्र हितग्राहियों को द्वितीय एवं प्रीकॉशन डोज हेतु
कोविड वैक्सीनेशन
सागर, 24 अगस्त 2022 डॉ.डी.के.गोस्वामी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया कि 25 अगस्त को होने वाले कोविड 19 वैक्सीनेशन के तहत चिन्हित हेल्थ एण्ड वैल सेंटरों में दल द्वारा सभी पात्र हितग्राहियों को द्वितीय एवं प्रीकॉशन डोज कुल 77 हेल्थ एण्ड वैल सेंटरों में लगाये जावेगे। एनसीएमआर द्वारा प्रीकॉशन डोज लगवाने की समय सीमा में बदलाव किया गया है। हितग्राही को द्वितीय डोज लगने के 6 माह पश्चात प्रीकॉशन डोज निःशुल्क लगाये जावेगे।
आम जन से अपील हैं की गई कि सभी पात्र हितग्राहियों को निःशुल्क कोविड-19 वैक्सीन का द्वितीय एवं प्रीकॉशन डोज (बूस्टर) अवश्य लगवायें । संस्था प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि कोविड वैक्सीनेशन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। दल को सामग्री अनिवार्य रूप से प्रदाय की जावे। मैदानी कार्यकर्ताओं के माध्यम से हितग्राहियों को मोबेलाईज कराये एवं समय पर टीकाकरण पर संचालित किया जावे।
ख़ास ख़बरें
- 22 / 12 : MP: “स्वनिधि भी स्वाभिमान भी” पखवाडे के अंतर्गत सागर नगर निगम को मिला प्रदेश में प्रथम स्थान
- 22 / 12 : सागर में क्षत्रिय महासभा सम्मेलन की व्यापक तैयारियां, विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर मुख्य अतिथि होंगे
- 22 / 12 : नीता अंबानी हावर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस में करेंगी भारत की वैश्विक शक्ति पर विचार साझा
- 22 / 12 : बुंदेली परंपरा से होगा मुख्यमंत्री तथा सभी अतिथियों का भव्य स्वागत – मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
- 22 / 12 : सागर में पुलिस ने 24 घण्टे में लूट का किया खुलासा, IG ने दिया 30 हजार रुपये का इनाम
छूटे हुये पात्र हितग्राहियों को द्वितीय एवं प्रीकॉशन डोज हेतु कोविड वैक्सीनेशन 25 अगस्त को, यहां देखे पूरी जानकारी
KhabarKaAsar.com
Some Other News