कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने रात्रि में ही बीना में सम्हाला मोर्चा
अनेक परिवारों को किया गया रेस्क्यू
सागर, 24 अगस्त 2022 कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक के निर्देशन में एसडीएम श्री शैलेंद्र सिंह एवं तहसीलदार श्री सतीश वर्मा की टीम ने बीना तहसील के अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ में फसे हुए नागरिकों का एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं जिला पुलिस बल के संयुक्त दलों द्वारा रात्रि में रेस्क्यू किया गया।
बीना में बारिश थमने के बाद बेतवा नदी में जलस्तर बढ़ने से किनारे के ग्रामो में बाढ़ की स्थिति बन गई है। मौके पर विधायक श्री महेश राय व प्रशासनिक अमला पहुंचा और दो परिवारों का रेस्क्यू किया।
कलेक्टर श्री आर्य व एसपी श्री तरुण नायक मौके पर पहुंचे और ग्राम हासल खेड़ी व ढिमरोली में रात्रि रुककर जायजा लिया। स्थिति सामान्य होने तक समस्त जनप्रतिनिधियों, स्थानीय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ रुककर सभी आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई एवं लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया।
कलेक्टर श्री आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने बीना में स्वंय जाकर मोर्चा संभाले रखा। बीना के अनेक ग्रामों से नागरिकों को रेस्क्यू कर नजदीकी राहत केन्द्रों में पहुँचाया गया।
जिले में रविवार और सोमवार को हुई वर्षा एवं बेतवा नदी से पानी छोड़े जाने के कारण से जनजीवन प्रभावित हुआ है। आम जनता को राहत पहुँचाने के लिए जिला प्रशासन और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं पुलिस का अमला लगातार बचाव और राहत कार्य कर रहा है।
एसडीएम बीना श्री शैलेंद्र सिंह ने बताया कि, बीना के ग्राम हासलखेड़ी ,तिमरोली में भी नागरिकों का रेस्क्यू किया गया और सुरक्षित स्थान पर उन्हें रुकवाया गया। इसके साथ ही खाद्यान्न-पानी आदि की व्यवस्थाएं भी की गई।
ख़ास ख़बरें
- 08 / 08 : BJP शासनकाल में आदिवासी समाज के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं- ओंकार सिंह मरकाम
- 08 / 08 : नरयावली विधानसभा में 12 अगस्त से तिरंगा यात्रा का आयोजन, विधायक लारिया ने ली क्षेत्र की बैठक
- 08 / 08 : सागर ननि आयुक्त खत्री ने पीएम आवास योजना शहरी 2.0 इंटरेस्ट सब्सिडी स्कीम अंतर्गत सभी बैंक अधिकारियों की बैठक ली
- 08 / 08 : रक्षाबंधन 2025: भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार, जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और परंपराएं
- 08 / 08 : मोदी कैबिनेट की बैठक में 5 बड़े फैसले, ₹52,667 करोड़ के प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने रात्रि में ही बीना में सम्हाला मोर्चा इस तरह किया गया अनेक परिवारों को रेस्क्यू
KhabarKaAsar.com
Some Other News